• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

संजय राउत ने अजित पवार को लेकर कहा ऐसा, यहां जानें महाराष्ट्र में दिनभर चली राजनीतिक गतिविधियां

मुंबई/नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शनिवार को बनाई भाजपा की देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सरकार का मामला सर्वोच्च न्यायालय में पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने याचिका पेश करके महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Kosari) के उस आदेश को रद्द करने की मांग की है जिसमें उन्होंने प्रदेश में सरकार बनाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया था। सुप्रीम कोर्ट में आज जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने सभी पक्षों को नोटिस जारी कर दिया गया है। सोमवार को सुुबह साढ़े दस बजे दोबारा सुनवाई होगी। राज्यपाल के पास जो भी रिकॉर्ड हैं, उसे कोर्ट में पेश किया जाए।



LIVE अपडेट...

- शिवसेना नेता संजय राउत ने अजित पवार को लेकर कहा-परिवार में ऐसा होता रहता है। सबसे बड़ी बात है कि अगर सुबह का भूला शाम को घर वापस आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते। फडणवीस ने पहले शपथ ले ली, अब बहुमत जुटा रहे हैं। अगर उनके पास बहुमत है तो तुरंत फ्लोर टेस्ट कराएं।

- एनसीपी विधायक धनंजय मुंडे ने किया ट्वीट, मैं पार्टी और पवार साहब के साथ हूं। कृपया अफवाह न फैलाएं। पूर्व में कहा जा रहा था कि भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे के भतीजे धनंजय ने भाजपा और एनसीपी की सरकार बनाने में चाणक्य की भूमिका निभाई।

- कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल पहुंचे। वहां इस समय कांग्रेस के विधायक रखे गए हैं। कांग्रेस के अन्य अनुभवी नेता अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोराट, सुशील कुमार शिंदे और मल्लिकार्जुन खडग़े भी वहां हैं।


- एनसीपी विधायक दिलीप बनकर ने कहा-मैं हमेशा शरद पवार साहब के साथ रहा हूं। मैं उनसे मिला और कहा कि मेरा बच्चा बीमार था। मुझे नासिक जाना था, इसलिए मैं बैठक में नहीं आ सका। हम एनसीपी का समर्थन कर रहे हैं, भाजपा का नहीं। उल्लेखनीय है कि बनकर के कथित तौर पर अजित पवार के शपथग्रहण में मौजूद रहने की खबरें आई थीं।


- कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा- वरीयता के हिसाब से विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना चाहिए। भाजपा सुप्रीम कोर्ट से ज्यादा समय हासिल करने की कोशिश कर रही है, आप इसके पीछे के मकसद को समझ सकते हैं। वे अन्य दलों के एमएलए को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं।

- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने शाम 5.57 बजे किया ट्वीट। लिखा-भाजपा के साथ गठबंधन करने का सवाल ही नहीं उठता। हमने सरकार बनाने के लिए सर्वसम्मति से शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन का फैसला किया है। अजित पवार का बयान गलत और गुमराह करने वाला है।


- मुंबई में विधायक दल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा कि हमने फ्लोर टेस्ट को आराम से पास करने की रणनीति पर चर्चा की। हमने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई देते हुए प्रस्ताव पारित किया। बैठक में सभी अपेक्षित विधायक मौजूद थे, जो निर्दलीय एमएलए हमारा समर्थन कर रहे हैं उनके साथ अलग जगह पर बैठक होगी।


- अजित पवार ने डिप्टी सीएम बनाए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। पवार ने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपका शुक्रिया। हम महाराष्ट्र में स्थायी सरकार सुनिश्चित करेंगे, जो महाराष्ट्र की जनता के कल्याण के लिए कठिन परिश्रम करेगी। साथ ही लिखा, मैं एनसीपी में हूं और हमेशा एनसीपी में ही रहूंगा। पवार साहब हमारे नेता हैं।

-इस बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भाजपा ने कहा है कि एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना का खेल खत्म हो गया है। अजित पवार एनसीपी विधायकों को विप जारी कर सकते हैं।

- उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भाजपा के साथ गठबंधन को हित में बताया है। अजित पवार से मिलने के लिए एनसीपी के नेता जयंत और दिलीप घोष गए थे।

-मुंबई में भाजपा कार्यालय में बीजेपी विधायकों की मीटिंग शुरू हो गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का स्वागत किया जा रहा है। उनको मिठाई खिलाकर खुशी जताई गई है।

-महाराष्ट्र मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद बीजेपी एक्टिव मोड़ में आ गई है। मुंबई में पार्टी दफ्तर में बीजेपी विधायकों की बैठक हो रही है। वहीं बीजेपी नेता आशीष शेल्लार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बीजेपी की जीत बताते हुए कहा कि जब भी फ्लोर टेस्ट होगा हम बहुमत साबित करेंगे।

-शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एनसीपी के विधायकों से मिलने मुंबई के रेनेसां होटल पहुंच गए।

-शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे कुछ ही देर में एनसीपी और कांग्रेस विधायकों सेे मिलने के लिए मातोश्री से रवाना हो गए हैं।

-सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस जारी कर दिया गया है। सोमवार को सुुबह साढ़े दस बजे दोबारा सुनवाई होगी। राज्यपाल के पास जो भी रिकॉर्ड हैं, उसे कोर्ट में पेश किया जाए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Supreme Court to hear Congress-Shiv Sena-NCP plea against Maharashtra Governor at 11:30 am on Sunday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: maharashtra govt, supreme court, congress, shiv sena, ncp, plea against maharashtra, devendra fadnavis, bhagat singh kosari, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved