मुंबई। शिवसेना ने एक बार फिर से महाराष्ट्र में किसानों की कर्जमाफी को लेकर फडणवीस सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि किसान अब भी अपने खाली पासबुक लेकर हताश खडे हैं। साथ ही लिखा है कि कर्जमाफी मंजूर होने के बावजूद किसानों के खातों में कर्जमाफी की रकम जमा नहीं हुई है। सामना के संपादकीय में लिखा है कि राज्य सरकार द्वारा पैसा देने के बावजूद किसानों के हाथों में अब तक कुछ नहीं आया है, जिन किसानों की सूची को सूचना और तकनीकी विभाग ने हरी झंडी दिखाई है, उसमें भी तकनीकी खामियां होने की वजह बताई जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सामना में लिखा है कि विभाग ने अपने हाथ ऊपर उठा रहा है जबकि उसको इन गलतियों का जिम्मा लेना चाहिए। सामना में लिखा है कि कर्जमाफी नहीं लेकिन ऑनलउइन गडबडी तो संभालों। साथ ही शिवसेना ने निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के बैंक खाते में कर्जमाफी की रकम जमा करने का निर्देश सरकार द्वारा दिए जाने के बाद तकनीकी गलती का भूत बाहर कैसे आता है।
हाईकोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
हर किसी को बोलने का अधिकार : राहुल गाँधी
के. कविता ने ईडी को लिखा पत्र, निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया
Daily Horoscope