मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि अभी शिवसेना को हराने वाला पैदा नहीं हुआ है। यह बात अमित शाह के उस बयान के जवाब में देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र में उनको पटक देंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह बात ठाकरे ने यहां वर्ली इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले मोदी लहर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना ने अपनी यात्रा में कई लहरें देखी है। ठाकरे ने भाजपा पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि हमें बताइए कि कांग्रेस किस प्रकार मंदिर निर्माण में बाधा डाल रही है। कांग्रेस को अपनी करनी का फल 2014 में मिल गया।
पार्टी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का भी पद तक नहीं मिल सका। उन्होंने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब नीतीश कुमार की जेडीयू और रामविलास पासवान की एलजेपी सहयोगी पार्टियां विरोध कर रही हैं तो वह राम मंदिर का निर्माण कैसे करेगी। ऐसी स्थिति में भाजपा को अपनी स्पष्ट राय रखनी चाहिए।
PM मोदी ने लिया इंडो-पैसिफिक इकोनामिक फ्रेमवर्क में भाग, अमेरिकी राष्ट्रपति- जापानी पीएम रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
डब्ल्यूएचओ द्वारा देश की आशा बहनों को सम्मान मिलना पूरे देश के लिए गर्व का विषय : प्रियंका गांधी
आईएसआई ने खालिस्तानी ओजीडब्ल्यू को पंजाब में मालगाड़ियों को निशाना बनाने को कहा, इंटेल एजेंसियों ने चेताया
Daily Horoscope