मुंबई। शिवसेना ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के दौरे को लेकर नसीहत दे डाली है। उन्होंने अपने समाचार पत्र सामना में लिखा है कि भारत में ट्रंप का जोरदार स्वागत करने के लिए कालीन बिछाई जा रही है, इसी दौरान अमेरिका ने विकासशील देशों की सूची से भारत का नाम हटा दिया है। इसे भारत के लिए बड़ा आर्थिक झटका कहा जा सकता है। आपको बताते जाए कि ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं। इस दौरान वे अहमदाबाद और नई दिल्ली में रहेंगे।
शिवसेना ने सामना में लिखा है कि अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप अपने मनमौजी व्यवहार के कारण अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। दस दिन बाद भारत के दौरे पर आने के पहले ट्रंप ने फिर से एक बार अपनी उसी अदा का अहसास करा दिया है।
इस बार उनका ये व्यवहार उनके बोलने से नहीं, बल्कि उनके कृत्य से सामने आया है। इसी दौरान अमेरिका ने विकासशील देशों की सूची से भारत का नाम हटा दिया है। सामना ने लिखा कि विश्व व्यापार संगठन के कंधे पर बंदूक रखकर अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि समिति (यूएसटीआर) ने विकासशील देशों की सूची से भारत का नाम हटाया गया। इसे भारत के लिए बड़ा आर्थिक झटका कहा जा सकता है।
PM मोदी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया, कहा- टीकाकरण के बाद भी मास्क और दो गज की दूरी जरुरी
AIIMS के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वायरस का टीका लगवाया, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
देश को जल्दी मिल सकती है एक और कोरोना वैक्सीन, स्पूतनिक V के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी
Daily Horoscope