मुंबई। महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार कैश की कमी से जूझ रही है। ऐसे में उसे एक बड़ा सहारा मिला है। शिरडी के साईबाबा मंदिर ट्रस्ट ने सरकार को 500 करोड़ रुपये का इंट्रेस्ट फ्री लोन देने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में पीने के पानी की समस्या झेल रहे इलाकों में शुरू किए गए निलवांडे इरिगेशन प्रोजेक्ट के लिए ये लोन दिया गया है। दरअसल सरकार के पास कैश की कमी के चलते यह परियोजना कीफी समय से लंबित पड़ी हुई थी। इसी काम को पूरा करने के लिए लिए फडणवीस सरकार को शिरडी साईंबाबा मंदिर ट्रस्ट की तरफ से ये लोन दिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीजेपी सरकार की तरफ से ट्रस्ट से लोन के लिए अनुरोध किया गया था। प्रोजेक्ट के चेयरपर्सन और बीजेपी नेता सुरेश हवारे ने इसके लिए ट्रस्ट को अप्रोच किया था। जानकारी के मुताबिक इससे पहले कभी किसी सरकारी प्रोजेक्ट के लिए ट्रस्ट की तरफ से निशुल्क ब्याज पर इतनी बड़ी राशि का लोन नहीं दिया गया था। 1 दिसंबर को लोन प्रपोजल को मुख्यमंत्री के द्वारा मंजूरी दी गई और शनिवार को इसे जारी किया गया।
पीएम मोदी ने पुलिस को आधुनिक बनाने, विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल की अपील की
हैदराबाद में घर पर फंदे से लटका मिला कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस का शव
बांग्लादेश ने इस्कॉन के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका
Daily Horoscope