मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की उलटी गिनती शुरू हो गई है। सभी पार्टियां खुद को दूसरे से बेहतर बता रही हैं इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने दावा किया है कि महाअघाड़ी की जीत का उन्हें पूरा विश्वास है। उन्होंने इसके पीछे का कारण जनता के मूड को बताया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख ने ये बातें नागपुर में कहीं। यहां उन्होंने पत्रकारों से महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर विस्तृत बातचीत की। इस दौरान अपने गठबंधन की खूबियां और विरोधी खेमे की खामियां बताई।
उन्होंने कहा कि हम सभी प्रचार के लिए तैयार हो चुके हैं। प्रचार का आगाज अच्छा रहा। गति भी अच्छी रही। हम लोगों के बीच जा रहे हैं। हमारे अन्य सहयोगी दल मसलन कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) की भी शुरुआत अच्छी रही। महाराष्ट्र की जनता मौजूदा सरकार से त्रस्त हो चुकी है। हमें पूरा विश्वास है कि इस बार यहां की जनता परिवर्तन के मूड में है। इस बार महाराष्ट्र में परिवर्तन होकर रहेगा।
उन्होंने कहा कि मैं अभी नागपुर में हूं। कल हिंगणघाट जाऊंगा। वहां प्रचार करूंगा। हमारी कोशिश है कि जनता के बीच जाकर उनसे संवाद स्थापित करें और उन्हें अपनी खूबियों के बारे में बताए। यह सब कुछ 18 तारीख तक चलेगा। हम सभी लोग चुनावी मैदान में उतरने के लिए उत्साहित हैं।
इसके अलावा, उन्होंने आरक्षण को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि मैं पिछले तीन साल से जातीय जनगणना की मांग कर रहा हूं, ताकि मौजूदा स्थिति को समझा जा सके।
इस बीच, उनसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान को लेकर जब सवाल किया गया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वो मुस्कुरा कर चल दिए।
बता दें कि महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।
--आईएएनएस
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope