मुंबई। शेयर मार्केट के पहले दिन सोमवार को भारी गिरावट के साथ खुला और कारोबार के दौरान भी जबरदस्त गिरावट देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 7.96 फीसद या 2713.41 अंक की गिरावट के साथ 31,390.07 पर बंद हो गया है। वहीं, निफ्टी 7.69 फीसद या 765.10 अंक की गिरावट के साथ 9,190.10 पर बंद हुआ है। वहीं, Yes Bank के शेयर में 45 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल देखने को मिला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दोपहर दो बजकर तीस मिनट पर सेंसेक्स 2315.99 अंक टूटकर 31,787.49 के स्तर पर आ गया है वहीं निफ्टी 660.50 अंक लुढ़ककर 9,294.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं यस बैंक हरे निशान पर कारोबार कर रहा है।
2:04 बजे: सेंसेक्स 6.23% यानी 2123.89 अंक टूटकर अब 31,979.59 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी भी 598.70 अंक यानी 6.01% टूट चुका है। निफ्टी 9,356.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-पौने 2 बजे सेंसेक्स 1,924.60 तक गिरकर 32,178.88 पहुंच गया है। बाहर की बिकवाली से बाजार हल्का सा उबरा है। निफ्टी निचले स्तरों से 150 अंक उछला है और निफ्टी बैंक दिन के low से 280 अंक चढा है। ब्याज दरों में कमी की उम्मीद में बैंक शेयर में हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी 5 फीसदी से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा है। दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों के एक्शन के बाद RBI भी हरकत में आया है। RBI गवर्नर की शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है। बड़ा सवाल यह है कि क्या RBI दरें घटाएगा।
सेंसेक्स पौने ग्यारह बजे 1,659.32 गिरकर 32,444.16 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 436.60 गिरकर 9518.60 तक पहुंच गया है। कोरोना के गहराते प्रकोप और विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में फिर बिकवाली बढ़ गई और देसी करेंसी भी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुई है।इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.34 बजे पिछले सत्र से 2,063.33 अंकों यानी 6.05 फीसदी की गिरावट के साथ 32,040.15 पर बना हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 547.85 अंकों यानी 5.50 फीसदी की गिरावट के साथ 9,407.35 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स पिछले सत्र से तकरीबन 1,000 अंकों की गिरावट के साथ 33,103.24 पर खुला और 32,039.50 तक लुढ़का। निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 367.40 अंकों की गिरावट के साथ 9,587.80 पर खुला और 9,397 तक लुढ़का।
कोरोना के कहर से निपटने की दिशा में कदम उठाते हुए अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अचानक ब्याज दर में बड़ी कटौती की। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर घटाकर शून्य के करीब कर दिया। कोरोना वायरस के संकट और मंदी के खतरों से जूझ रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के मकसद से फेड ने यह कदम उठाया है। फेड ने बेंचमार्क ब्याज दर जो एक फीसदी से 1.25 फीसदी था उसे घटाकर शून्य से 0.25 फीसदी कर दिया है।
कोरोना वायरस के कारण मंदी की गिरफ्त में फंसती जा रही वैश्विक अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए दुनियाभर के केंद्रीय बैंक आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में यूएस फेडरल रिजर्व बैंक (फेड) ने बेंचमार्क ब्याज दर जो एक फीसदी से 1.25 फीसदी था उसे घटाकर शून्य से 0.25 फीसदी कर दिया है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में एक फीसदी की कटौती कर दी है।
इससे पहले तीन मार्च को फेड ने ब्याज दर में 0.5 फीसदी की कटौती कर दी थी। फेड ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 700 अरब डॉलर डालने का भी निर्णय किया है। इसने 500 अरब डॉलर और 200 अरब डॉलर के सरकारी बांड खरीदने की घोषणा कर दी है। वहीं न्यूजीलैंड के केंद्रीय बैंक ने भी आपातकालीन बैठक के बाद सोमवार को ब्याज दरों में 75 बेसिक पॉइंट की कटौती कर दी है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope