मुंबई। शेयर बाजार में आज भी तेजी का सिलसिला जारी रहा है। यह नए रेकॉर्ड के साथ खुला। चीन और अमेरिका के बीच कारोबारी रिश्तों में सुधार के बीच भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स 100 अंक तक की तेजी के साथ 41 हजार 800 के स्तर को पार कर लिया। वहीं निफ्टी 30 अंक की बढ़त के साथ 12 हजार 290 अंक को पार कर लिया। सेंसेक्स और निफ्टी के अब तक का यह उच्चतम स्तर है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 17 शेयर हरे निशान पर तो 13 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। वहीं, एनएसई पर 30 शेयरों में लिवाली तथा 18 शेयरों में बिकवाली दिखाई दी गई, जबकि दो शेयरों में कारोबार नहीं हो रहा था।
इन शेयरों में रही है तेजी...
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope