मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को कोर्ट में पत्रकारों के जीन्स-टी-शर्ट पहने कार्यवाही कवर करने को लेकर नाखुशी जताई। कोर्ट ने पत्रकारों के जीन्स टी शर्ट पर सवाल उठाते हुए पूछा, क्या यह ‘बॉम्बे कल्चर का हिस्सा’ है? चीफ जस्टिस मंजुला चेल्लुर और जस्टिस जीएस कुलकर्णी की पीठ ने डॉक्टरों के काम पर नहीं आने को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की। दोनों जजों ने यह याचिका सुनते हुए इस बात पर ध्यान दिया कि कोर्ट कार्यवाही कवर करते पत्रकारों ने क्या पहना हुआ है।
पीठ ने एक राष्ट्रीय अखबार के संवाददाता को जींस एवं टी-शर्ट में देखने पर जानना चाहा कि क्या उनके लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है। जस्टिस चेल्लुर ने उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि पत्रकारों को अदालत में शिष्टता कायम रखनी चाहिए और सवाल किया कि क्या यह मुंबई की संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कैसे पत्रकार जींस और टी-शर्ट पहनकर अदालत में चले आते हैं। पत्रकार पकालें ने जब न में जवाब दिया तो जज ने सवाल खड़ा किया कि क्या इस तरह के परिधान कोर्ट में शोभा देते हैं? पकालें ने फिर से न ही जवाब दिया। हालांकि कोर्ट ने इस संबंध में कोई निर्देश नहीं दिया लेकिन आपत्ति जरूर जताई। दोनों ही जज पत्रकारों के जीन्स टीशर्ट से काफी नाखुश दिखे।
प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल प्रवास के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग तय
कनाडा को अमेरिका ने उपलब्ध कराई थी निज्जर की हत्या से जुड़ी सूचना: न्यूयॉर्क टाइम्स
यूपी में 10 परिवारों के 70 लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म
Daily Horoscope