• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सैफ हमला मामला : पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता था आरोपी शहजाद, मोबाइल फोन में मिली संदिग्धों की तस्वीर

Saif attack case: Accused Shahzad used to keep an eye on police activities, pictures of suspects found in mobile phone - Mumbai News in Hindi

मुंबई । अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहा था। आरोपी के मोबाइल फोन से पुलिस को संदिग्धों की तस्वीरें मिली हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इन तस्वीरों और खबरों के माध्यम से पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता था। मोबाइल फोन से उन संदिग्धों की तस्वीर मिली है, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आती थी। आरोपी के मोबाइल फोन में न्यूज चैनल्स पर दिखाए जा रहे संदिग्धों के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं। पुलिस ने संदिग्धों के स्क्रीनशॉट को जब्त कर लिया है। बता दें, मुंबई पुलिस ने सैफ अली पर हुए हमले को लेकर पहले भी दो संदिग्धों को उठाया था और उनसे पूछताछ की थी। इन दोनों की शक्ल और कदकाठी मुख्य आरोपी से मिलती-जुलती थी।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पुलिस की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा था और खबरों के जरिए पुलिस की गतिविधियों की जानकारी हासिल कर रहा था। इस बीच, मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि वे सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर क्राइम सीन रीक्रिएट करने की कोशिश करेंगे। 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक आरोपी शहजाद को पुलिस ने रविवार सुबह ठाणे शहर से गिरफ्तार किया था।
रविवार को ही अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस शहजाद को इन पांच दिनों के दौरान खान के घर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी।
कथित तौर पर आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए दावा किया कि "हां, मैंने ही किया है।" पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहजाद को रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में खान के घर से करीब 35 किलोमीटर दूर ठाणे के कासरवदावली में हीरानंदानी एस्टेट के पास से गिरफ्तार किया गया।
एक सूत्र ने बताया कि जैसे ही शहजाद को भनक लगी कि पुलिसकर्मी ठाणे में उसकी तलाश कर रहे हैं, आरोपी झाड़ियों में छिप गया। सूत्र ने कहा, "शहर में सात घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।"
रविवार को डीसीपी दीक्षित गेदाम ने मीडिया को बताया कि शहजाद बांग्लादेशी नागरिक है। गेदाम ने कहा, "उसके पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है। उसके पास मिली कुछ चीजों से पता चलता है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है।" पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी पिछले चार महीनों से मुंबई में रह रहा था और उसने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Saif attack case: Accused Shahzad used to keep an eye on police activities, pictures of suspects found in mobile phone
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: saif attack case, mohammad shariful islam shahzad, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved