• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

LIVE : जियो फोन में ये होंगे बदलाव- तीन बड़े बदलाव नए ऐप्स का सपोर्ट

Reliance Industries AGM 2018 LIVE Updates : Reliance Jio Phone support WhatsApp and Facebook - Mumbai News in Hindi

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश डी.अंबानी ने गुरुवार को कहा कि बीते 22 महीनों में रिलायंस जियो के ग्राहक दोगुने होकर 21.5 करोड़ हो गए हैं। मुकेश ने आरआईएल की 41वीं एजीएम में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा,"भारत में जियो फोन के 2.5 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं।" उन्होंने कहा कि कंपनी जियो गीगा फाइबर, जियो की फिक्सड लाइन ब्रॉडबैंड भी लॉन्च कर रही है।

LIVE :::::

- जियो फोन में ये होंगे बदलाव- तीन बड़े बदलाव नए ऐप्स का सपोर्ट ।
- YouTube, Facebook और WhatsApp अब जियो फोन पर होगा उपलब्ध।
-- बोल कर यूज कर सकेंगे वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब।
- डेमोंस्ट्रेशन के दौरान दिखाया जा रहा है कि कैसे इन सर्विस को यूज किया जा सकता है।
- पुराने जियोफोन को एक्स्चेंज करके नया फोन ले सकते हैं। एक्सचेंज करने के लिए आपको 500 रुपये देना होगा।
- अब जियो फोन की इफेक्टिव प्राइस 1500 से रुपये से घट कर 500 रुपये कर दी है।
- 15 अगस्त से 2,999 रुपये के कीमत पर मिलना शुरू होगा JioPhone 2।
- गीगा राउटर का हुआ ऐलान, गीगा फाइबर का भी हुआ ऐलान।
- जियो गीगा टीवी सेट टॉप बॉक्स का भी हुआ ऐलान।
- जियो टीवी में अब वॉयस कमांड भी काम करेगा। रिमोट में दिया जाएगा नया ऑप्शन।
- टीवी कॉलिंग फीचर का भी हुआ ऐलान। टीवी से होगी वीडियो कॉलिंग।
- जियो गीगाफाइबर का बीटा ट्रायल चल रहा है।
- 15 अगस्त से आप गीगाफाइबर के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। जिस जगह से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिलेगा वहां इस सर्विस को जल्दी लॉन्च किया जाएगा।
- 219 मिनट्स प्रति दिन जियो यूजर्स इस सिम को यूज करता है।
- नेटवर्क कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ रही है।
- हम 99 फीसदी आबादी को कवर करेंगे जहां 4G कनेक्टिविटी होगी हम इस रास्ते पर तेजी से हैं।
- 215 मिलियन कस्टमर्स।
- हम एक्स्ट्रा इनवेस्ट किए हुए कस्टमर्स को तेजी से बढ़ाएंगे।
- TRAI स्पीड टेस्ट डेटा ने जियो को फास्टेस्ट नेटवर्क का दर्जा दिया है।
- 25 मिलियन जियो फोन यूजर्स हैं भारत में।
- हम जियो फोन को दूसरे लेवल पर ले जा रहे हैं।
- नए ऑप्शन मिलेंगे जियो फोन में।
- भारत ग्लोबल फिक्स्ड ब्रॉडबैंड रैंकिंग में काफी नीचे है।
- टॉप-5 फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में भारत को लाया जाएगा अगले कुछ सालों में।
- जियो ने 2500 करोड़ रुपये इनवेस्ट किए हैं फाइबर कनेक्टिविटी में।
- अब फाइबर कनेक्टिविटी को 1100 शहरों में पहुंचाया जाएगा जहां घर में इसे पहुंचाया जाएगा।


जियो गिगाटीवी में कॉलिंग की सुविधा:-

जियो गिगा टीवी वॉइस कमांड और रिमोट से चलेगा. इसके साथ ही जियो गिगा टीवी कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके जरिये आप दूसरी जियो गिगा टीवी को फोन कर सकेंगे। इसके साथ ही आप मोबाइल पर भी कॉल कर सकेंगे। वर्चुअल रियालिटी हेडसेट लगा देंगे, तो 360 डिग्री व्यू की सुविधा भी मिलेगी।

जियो गिगा फाइबर की घोषणा:-

मुकेश अंबानी ने बैठक में 'द जियो गिगा फाइबर' को लॉन्च करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भारत के छोटे कारोबारियों की सफलता में रिलायंस जियो अहम भूमिका निभा रहा है। फिक्स लाइन ब्रॉडबैंड बड़े कारोबार को भी बढ़ावा दे रहा है।

जियो फोन पर अब यूज कर सकेंगे फेसबुक और यूट्यूब:-

जियो फोन पर अब फेसबुक और यूट्यूब की सुविधा भी लाई गई है। इसके अलावा व्हाट्सऐप भी इस पर चलाया जा सकेगा। बात दें कि जियो फोन एक फीचर फोन है।



आपको बता दें कि मुकेश अंबानी ने इससे पहले की सालाना आम बैठक में जियो फीचर फोन की घोषणा की थी। इस फोन को 1500 रुपये की रिफंडेबल कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। आज इस फोन का फीचर फोन मार्केट में बोलबाला है। आरआईएल की 41वीं आम बैठक से पहले कंपनी के शेयरों में बढ़त नजर आ रही है। फिलहाल आरआईएल के शेयर 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आपको बता दें कि मार्केट कैप के मामले में रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Reliance Industries AGM 2018 LIVE Updates : Reliance Jio Phone support WhatsApp and Facebook
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: reliance industries agm 2018 live updates, reliance jio phone, support, whatsapp, facebook, reliance industries agm, mukesh ambani, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved