मुंबई। अनिश्चित वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बीच शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी मौद्रिक समीक्षा में प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। आरबीआई ने जारी एक बयान में कहा कि मौजूदा और भावी आर्थिक स्थिति के आकलन के आधार पर आज की बैठक में मैद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया है। बयान के मुताबिक, परिणामस्वरूप रिवर्स रेपो दर 6.25 फीसदी पर बनी रहेगी और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) दर और बैंक दर 6.75 फीसदी पर यथावत रहेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरबीआई के मुताबिक, मौजूदा व्यापारिक तनाव के बीच अगस्त 2018 में एमपीसी की आखिरी बैठक के बाद से वैश्विक आर्थिक गतिविधि लचीली बनी हुई है, लेकिन कई अनिश्चितताओं की वजह से भविष्य में इसमें उतार-चढ़ाव रहेगा।
'ठीक से पका चिकेन, अंडे खाने से कोई खतरा नहीं'
गणतंत्र दिवस से पहले गुरुग्राम में सुरक्षा बढ़ी
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें...
Daily Horoscope