मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में बुधवार को वाणिज्यिक बैंकों के लिए प्रमुख ब्याज दरों को 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा है। आरबीआई ने लगातार दूसरी मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके अलावा आरबीआई ने अक्टूबर में मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक में तय किए गए अपने मौद्रिक रुख में इस बार कोई बदलाव नहीं किया है और प्रमुख ब्याज दरों को 6.5 फीसदी पर यथावत रखा है। इसके अलावा उसने 2018-19 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की
विकास दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। वहीं, महंगाई दर दूसरी
छमाही में 2.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।
आरबीआई का कहना
है कि कच्चे तेल के दामों में आई गिरावट और महंगाई के उम्मीद के मुताबिक
कम रहने की वजह से उसने रेपो दर में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया
है। खबरों के मुताबिक केंद्रीय बैंक के इस फैसले से आम आदमी को कोई फायदा
या घाटा नहीं होने वाला, क्योंकि दरों में कोई बदलाव नहीं होने की वजह से
होम लोन व कार लोन की ब्याज दरें पहले की तरह बनी रहेंगी।
केजरीवाल अब मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन से लें इस्तीफा - दिल्ली बीजेपी
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope