मुंबई । एक सड़क दुर्घटना
में मारे गए उद्योगपति साइरस पी. मिस्त्री के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम
के लिए मुंबई ले जाया जाएगा, हालांकि गुजरात के वापी के एक अस्पताल में
पुंडोले दंपति की हालत नाजुक लेकिन उनकी स्थिर है। आधिकारिक सूत्रों ने
रविवार देर रात यहां यह जानकारी दी।
अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार, डॉ अनाहिता पुंडोले न्यूमोथोरैक्स और हिप
फ्रैक्च र से पीड़ित हैं, लेकिन उनका रक्तचाप मैंटेन हुआ है और वह निगरानी
में हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनके पति डेरियस पुंडोले जबड़े के फ्रैक्च र से जूझ रहे हैं, जिससे एयरवे में बाधा उत्पन्न होती है।
एक सर्जन ने तार लगाकर जबड़े को बाहर निकाला और वायुमार्ग को साफ किया और वह भी स्थिर है।
घायल दंपति का इलाज डॉ नीता वार्टी, डॉ कार्ल वजीफदार, डॉ मेहली नजीर और अन्य की टीम कर रही है।
उन्हें रात भर वहीं रखने के बाद सोमवार को गुजरात या मुंबई में आगे के इलाज के लिए फैसला लिया जाएगा।
साइरस मिस्त्री और जहांगीर पुंडोले के पार्थिव शरीर को सीधे सर जे.जे. अस्पताल मुंबई पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा।
--आईएएनएस
अमृतपाल अब भी फरार, उसके चार साथियों पर लगा एनएसए
भारत में खालिस्तान समर्थकों के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक
पेपर खराब होने पर दिल्ली की दसवीं कक्षा की छात्रा ने गढ़ी छेड़ाछड़ की कहानी
Daily Horoscope