मुंबई । सुशांत सिंह राजपूत
मामले में ड्रग एंगल की एंट्री होने के बाद से एक के बाद एक खुलासा होता
जा रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने इस मामले की चल रही जांच
के सिलसिले में हाल ही में मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाले को समन भेजा और
अब मंगलवार की सुबह एनसीबी ने पान के दुकान के मालिकों में से एक को
गिरफ्तार किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह सूचना दी है।
एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि
दुकान के वर्तमान मालिक रामकुमार जे. तिवारी पर एनडीपीएस एक्श सेक्शन 8 के
तहत आरोप लगाए गए हैं। एनसीबी ने बताया है कि तिवारी की दुकान से आधा किलो
प्रतिबंधित पदार्थ बरामद हुए हैं। तिवारी को एनसीबी ने पूछताछ करने के लिए
बुलाया था और बयान दर्ज किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल,
अभी कुछ ही दिनों पहले ड्रग केस में एक ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी से
पूछताछ करने के दौरान कथित ग्राहक के रूप में मुच्छड़ पानवाले का नाम सामने
आया था।
सजनानी देश में लगभग एक साल से अधिक समय से हैं। उन्हें
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा की पूर्व मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला संग
गिरफ्तार किया गया था।
मुंबई में मशहूर पान विक्रेताओं में से एक
मुच्छड़ पानवाले की दुकान के असली मालिक पंडित श्री श्यामाचरण तिवारी हैं,
जो उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के तिवारीपुर से ताल्लुक रखते थे। अब इनके चार
बेटे इस दुकान को चलाते हैं, जिनमें जयशंकर तिवारी भी शामिल हैं।
यह
दुकान मालाबार हिल के पास कैम्प्स कॉर्नर पर स्थित है। श्यामाचरण तिवारी
सहित उनके बेटे और पोते भी अपनी लंबी और घनी मूंछों के चलते इलाके में जाने
जाते हैं। यह दुकान करीब 45 साल पुरानी है, जहां बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज,
राजनेता और बिजनेसमैन पान खाने आते हैं।
---आईएएनएस
नवरात्रि के पहले दिन दुर्गा मंदिर में आज श्रद्धालुओं ने की पूजा, देखें तस्वीरें
तमिलनाडु सरकार ने 1 दिन में 90 हजार कोरोना परीक्षण करने का फैसला किया
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें, सभी 12 राशि के लोगों का भविष्यफल
Daily Horoscope