• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुंबई: भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, ट्रैक पर पानी, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी

Mumbai Rains Live Updates: Trains running at restricted speed in Nallasopara due to water on tracks - Mumbai News in Hindi

मुंबई। सपनों की नगरी मुंबई में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश से पूरा शहर एक बार फिर पानी-पानी हो गया है। सडक़ें, रेलवे लाइन, ओवरब्रिज से लेकर प्लेक्स परिसरों में जलभराव हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि सोमवार को भी बारिश इसी तरह जारी रह सकती है। भारी बारिश के कारण ट्रेनों और यातायात पर भी असर पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण मुंबई से ठाणे तक बाढ़ जैसे हालात हो गए है।


स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी :-
आशंका जताई जा रही है कि सोमवार को भी बारिश इसी तरह जारी रह सकती है। भारी बारिश के कारण ट्रेनों और यातायात पर भी असर पड़ा है। शिक्षा मंत्री ने सोमवार को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान किया है। यह इस सीजन की सबसे भारी बारिश है।

इस सीजन में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड:-
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटों में कोलाबा 170.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो इस सीजन की सबसे अधिक है। उधर दहाणु में सुबह 5:30 बजे तक 308 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। विभाग के मुताबिक सोमवार शाम को बारिश के तेज होने की संभावना है। साथ ही अगले 24 से 48 घंटों में यह और भी भारी हो सकती है।

सडक़ों पर बाढ़ जैसी स्थिति:-
एक ओर जहां सडक़ों पर पानी भरा होने से यातायात बाधित है, वहीं रेलवे स्काइवॉक्स पर भी जलभराव होने के कारण दफ्तर-कॉलेज जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। कुर्ला, ठाणे, अंधेरी, सायन, माटुंगा, धारावी, भिवंडी और कल्याण में सडक़ों पर बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है।

रफ्तार हुई धीमी :-
भारी बारिश के कारण ट्रेनें भी धीमी चल रही हैं। पश्चिम रेलवे ने बताया है कि नाला सोपारा में ट्रैक्स पर 180 मिलीमीटर तक पानी होने के कारण उस पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। इससे सबअर्बन लाइन्स पर 16 मिनट की देरी है। बाकी लाइन्स पर ट्रेनें कम गति से चलाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mumbai Rains Live Updates: Trains running at restricted speed in Nallasopara due to water on tracks
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai rains live updates, mumbai rains, trains, nallasopara, water on tracks, heavy rains, mumbai, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved