• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमले के आरोपी शहजाद को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

Mumbai Police felicitated the policemen who caught Shahzad, accused of attacking Saif - Mumbai News in Hindi

मुंबई, । बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले अभियुक्त शरीफुल इस्लाम शहजाद को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने तीन दिन तक बिना सोए अथक प्रयास किए। इस मुश्किल मामले को सुलझाने में बांद्रा थाने के 75 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी ने बांद्रा थाने के पुलिसकर्मियों को उनकी मेहनत के लिए सम्मानित किया। यह सम्मान मुंबई पुलिस कमिश्नर कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को अप्रिशिएशन सर्टिफिकेट दिए गए। इस दौरान सत्यनारायण चौधरी ने पुलिस अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि पुलिस विभाग का उद्देश्य हमेशा अपराधियों को न्याय के कठघरे में खड़ा करना है और इस मामले में बांद्रा पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

उल्लेखनीय है कि मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली पर हमले के आरोपी शहजाद के पास से वारदात के वक्त पहने कपड़े और ईयरफोन बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम की खिड़की में लगी जाली टूटी हुई मिली है। वहीं से आरोपी घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को आरोपी के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला है।

पुलिस ने आरोपी शहजाद के फोन से उसके माता-पिता का नंबर लेकर बांग्लादेश में फोन किया तो उन्होंने बताया कि आरोपी उनका बेटा है। शहजाद ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और नेशनल लेवल रेसलर भी रह चुका है।

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था। आरोपी के अनुसार, वह जिले के साथ ही नेशनल स्तर पर भी कुश्ती लड़ चुका है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mumbai Police felicitated the policemen who caught Shahzad, accused of attacking Saif
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai police, saif ali khan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved