• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुंबईः वर्ली बीडीडी चॉल में इस साल अंतिम 'होलिका दहन', 50 फुट ऊंची 'टॉरस घोटाले' की प्रतिमा जलेगी

Mumbai: Last Holika Dahan this year in Worli BDD chawl, 50 feet high statue of taurus scam will be burnt - Mumbai News in Hindi

मुंबई । मुंबई के वर्ली स्थित बीडीडी चॉल नंबर 78 और 79 में वीर नेताजी क्रीड़ा मंडल द्वारा इस वर्ष होली पर 50 फुट ऊंचा पुतला बनाया गया है। यह पुतला 'टॉरस घोटाले' पर आधारित है, जिसे गुरुवार को जलाया जाएगा।
पिछले 42 वर्षों से होली मिंट मंडल बुरी आदतों और भ्रष्टाचार के प्रतीक स्वरूप प्रतिमाएं बनाकर उनका दहन करता आ रहा है।

इस वर्ष यह समारोह बहुत खास होगा, क्योंकि इस साल का होलिका दहन इस चॉल का आखिरी होगा, क्योंकि आने वाले महीनों में बीडीडी चॉल को पुनर्विकास के लिए तोड़ा जाएगा।

होलिका दहन पुतले की बात करें तो इसमें एक सूट-बूट पहने शख्स को दर्शाया गया है, जिसके हाथों में हीरा और बिखरे नोट हैं। 2024 में होलिका दहन का थीम रेप एक श्राप रखा था।

इस बीच, शहर में कई नागरिक संगठन और हाउसिंग सोसाइटी पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक हो रही हैं। लोग अब होलिका दहन के लिए हरे-भरे पेड़ों की शाखाएं काटने की जगह सूखी टहनियां इकट्ठा कर रहे हैं।

होली पर गुलाल और रंगों की खरीद को लेकर भी लोग सतर्क हो रहे हैं। बाजार में कई सस्ते रंग 'ऑर्गेनिक' और 'हर्बल' के नाम से बेचे जा रहे हैं।

बता दें कि शुक्रवार (14 मार्च) को होली का त्योहार मनाया जाएगा। उसी दिन जुमे की नमाज भी पढ़ी जाएगी। इसे लेकर कुछ बयानबाजियां भी हो रही हैं। हालांकि, लोगों से शांतिपूर्वक होली और रमजान मनाने की अपील की गई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mumbai: Last Holika Dahan this year in Worli BDD chawl, 50 feet high statue of taurus scam will be burnt
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, holika dahan, worli, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved