• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देश के मेगा मेट्रो शहरों में मुंबई सबसे सुरक्षित : देवेंद्र फडणवीस

Mumbai is the safest among the mega metro cities of the country: Devendra Fadnavis - Mumbai News in Hindi

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के हुए जानलेवा हमले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि देश के मेगा मेट्रो शहरों में मुंबई सबसे सुरक्षित है और ऐसी एकाध घटनाओं से मुंबई असुरक्षित नहीं हो जाती।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान फिल्म अभिनेता पर हुए हमले के बारे में पूछे जाने पर कहा कि पुलिस ने इस घटना के बारे में सारी जानकारी मुहैया करा दी है, जिसमें हमले की प्रकृति और इसके पीछे की मंशा भी शामिल है।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुंबई देश के सभी मेगा शहरों में सबसे सुरक्षित है। कभी-कभार ऐसी इक्का-दुक्का घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन इससे मुंबई असुरक्षित नहीं हो जाती। इनके कारण मुंबई की छवि खराब नहीं करनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि एक अज्ञात हमलावर ने बगल की इमारत से कूदकर अभिनेता सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में घुसने की कोशिश की थी।

अभिनेता पर गुरुवार तड़के घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया। घायल सैफ को उपचार के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई है।

अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर उनकी टीम की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि अभिनेता अब खतरे से बाहर हैं। फिलहाल, वह अस्पताल में हैं और डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। बयान में आगे कहा गया कि अभिनेता की सर्जरी सफल रही है। वह अब बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है।

अभिनेता की टीम ने उन डॉक्टरों का शुक्रिया किया, जिन्होंने इस सर्जरी को अंजाम दिया। अभिनेता की सर्जरी करने वालों में डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, और डॉ. लीना जैन शामिल हैं। इसके साथ ही टीम ने उन सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा किया जो अभिनेता के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

मुंबई ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है। उनके घर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी हैं। ऐसे में उनके घर में चोर का घुसना काफी हैरान करने वाला है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mumbai is the safest among the mega metro cities of the country: Devendra Fadnavis
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, bollywood actor, saif ali khan, attack, maharashtra, chief minister devendra fadnavis, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved