मुंबई। डोंगरी इलाके के भिंडी बाजार के पास बारिश के कारण 5 मंजिला इमरात गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। वहीं कई लोगों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि इस बिल्डंग में करीब 10-11 परिवार रहते थे। इस बिल्डिंग के गिरने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। बिल्डिंग गिरने के बाद अब राजनीतिक बयान आने शुरू हो गए हैं। शिवसेना का कहना है कि इस इमारत को खाली करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन नोटिस देने के बाद भी इस बिल्डिंग को खाली नहीं किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीएमसी ने दिया था नोटिस: शिवसेना
हादसे के बाद शिवसेना नेता नीलम गोरे ने कहा कि इमारत को पहले ही खतरनाक घोषित किया जा चुका था। साथ ही उन्होंने कहा कि बीएमसी ने इसको लेकर नोटिस भी जारी किया था। उन्होंने कहा कि नोटिस मिलने के बाद भी लोगों ने इस बिल्डिंग को खाली नहीं किया।
बचाव में जुटी एनडीआरएफ टीम:
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान - भारत और पाक का विभाजन कृत्रिम
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
गोावा के कृषि मंत्री का बयान, पानी की कमी के लिए युद्ध भी हो सकता है
Daily Horoscope