• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सैफ अली खान अटैक मामले पर माजिद मेमन का सवाल, 'पुलिस क्या कर रही है'

Majid Memon question on Saif Ali Khan attack case, What is the police doing - Mumbai News in Hindi

मुंबई । अभिनेता सैफ अली खान अटैक मामले की जांच को लेकर एनसीपी (एसपी) नेता माजिद मेमन ने कुछ सवाल उठाए हैं। सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए मेमन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। बोले पुलिस को वर्दी छोड़कर अब एक्टिंग शुरू कर देनी चाहिए। एनसीपी-एसपी नेता ने कहा, "जांच अब अपने नाजुक मोड़ पर पहुंच चुकी है। ऐसी स्थिति में पुलिस को चाहिए कि वो गंभीरतापूर्वक जांच करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने से गुरेज करे। हालांकि मौजूदा समय में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है, बल्कि इसके इतर पुलिस अपना ही प्रचार कर रही है। अगर पुलिस को इस मामले की आड़ में खुद को प्रचारित ही करना है, तो उसे पुलिस की वर्दी फेंककर एक्टिंग शुरू कर देनी चाहिए। मौजूदा समय में इस मामले में किसी भी प्रकार की गंभीरता पुलिस की तरफ से देखने को नहीं मिल रही है। मेनन ने कहा, "अभिनेता पर हमला करने वाले आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वो बांग्लादेशी है, तो ऐसी स्थिति में मेरा सीधा-सा सवाल है कि वो भारत में कैसे आया? उसकी एंट्री कैसे हुई? आखिर हमारी पुलिस क्या कर रही थी? इतना ही नहीं, आरोपी के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि उसने इससे पहले भी रेकी की थी। मतलब, यह पूरा मामला अपने आप में कई तरह के सवाल पैदा करता है। लेकिन, अफसोस हमारी पुलिस किसी भी सवाल का जवाब देने की स्थिति में नहीं है।"
उन्होंने कहा कि सरेआम मुंबई सरीखे शहर में अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हो जाता है। निश्चित तौर पर यह पूरा मामला अब गंभीर रूप से ले चुका है। अब आरोपी के बारे में कहा जा रहा है कि वो बांग्लादेशी है, तो उसकी जांच करिए, लेकिन नहीं, आप लोग तो उस पूरे मुद्दे पर ढोल बजाकर उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवा दे रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि अब इस पूरे मुद्दे से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह बांग्लादेशी दिल्ली से घुसा है, तो दिल्ली की केजरीवाल सरकार क्या कर रही थी। इससे किसी को न्याय नहीं मिलेगा। पहले पुलिस को यह जांच करनी चाहिए कि यह आरोपी बांग्लादेशी है या नहीं। जब दिल्ली में कुछ दिनों बाद चुनाव होने जा रहे हैं, तब इस बात की प्रबल संभावना है कि चुनाव में इसका राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की कोशिश की जा सकती है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Majid Memon question on Saif Ali Khan attack case, What is the police doing
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: saif ali khan attack case, saif ali khan, majid memon, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved