• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

Maharashtra : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले, शिवसैनिक सिंहासन नहीं उठाएंगे, उस पर खुद बैठेंगे

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आए दो सप्ताह गुजर गए हैं लेकिन अभी तक सरकार बनाने का रास्ता साफ नजर नहीं आ रहा है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार शाम को भाजपा को बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का न्यौता दिया है। वहीं शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

अपडेट...

- शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी विधायकों को कहा है कि अब हम पालकी नहीं उठाएंगे। इस बार शिवसैनिक खुद उस में बैठेंगे। सूत्रों ने बताया कि यह बात ठाकरे ने होटल रीट्रीट में अपने विधायकों को संबोधित करते हुए कही है। शिवसेना विधायकों ने अब सीएम पद के लिए आदित्य ठाकरे की जगह उद्धव का नाम आगे कर दिया है।


-मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के आवास पर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है, क्योंकि हम सबसे बड़ी पार्टी हैं। हम आज शाम 4 बजे फिर से मिलेंगे और राज्यपाल के न्योते पर अपना फैसला लेंगे।

-शिवसेना की बैठक में उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने की मांग विधायकों ने उठाई।
-शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं। होटल रीट्रीट में चल रही बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित सांवत भी शामिल हैं। बताय जा रहा है कि शिवसेना प्रमुख खुद ड्राइव करते हुए अपनी वाइफ के साथ होटल पहुंचे थे।

-कांग्रेस विधायक शिवसेना को समर्थन देने को तैयार हो गए हैं। राज्य के कांग्रेस विधायकों ने शिवसेना को समर्थन देने की इच्छा जताई है। इस बाबत मल्लिकाजुर्न खड़गे कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। आज जयपुर में ठहरे विधायकों के साथ खड़गे ने बैठक की। इस बैठक में विधायकों ने शिवसेना को समर्थन देने की इच्छा जता दी है।


-शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं। आपको बताते जाए कि इससे पहले उनके बेटे आदित्य ठाकरे के मुख्यमंत्री बनाने के पोस्टर लगाए गए थे।
-मुंबई में सरकार के गठन को लेकर देवेंद्र फडणवीस के घर आज बैठक प्रारंभ हो गई है। भाजपा नेता आशीष शेलार कोर कमेटी की बैठक में पहुंच गए हैं। बीजेपी की कोर कमेटी की ये बैठक महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पत्र भेजे जाने के बाद की रणनीति बनाई जाएगी।
-कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट किया कि शिवसेना और भाजपा सरकार नहीं बना पाती है तो हमें सरकार बनाने का न्यौता दिया जाए। हम सरकार बनाएंगे।

-संजय राउत ने लिखा कि स्थिति ऐसी है कि इस बार महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा? ये उद्धव ठाकरे तय करेंगे। राज्य के बड़े नेता शरद पवार की भूमिका महत्वपूर्ण होगी और कांग्रेस के कई विधायक सोनिया गांधी से मिलकर आएंगे। महाराष्ट्र का निर्णय महाराष्ट्र को सौंपे, ऐसा उन्होंने भी सोनिया गांधी से कहा है। कुछ भी हो लेकिन दोबारा भाजपा का मुख्यमंत्री न हो, यह महाराष्ट्र का एकमुखी सुर है।
-सामना के लेख में शिवसेना के नेता संजय राउत ने भाजपा की तुलना हिटलर से करते हुए लिखा है कि पांच साल दूसरों को डर दिखाकर शासन करने वाली टोली आज खुद खौफजदा हैं। यह उल्टा हमला हुआ है। डराकर मार्ग और समर्थन नहीं मिलता है, ऐसा जब होता है तब एक बात स्वीकार करनी चाहिए कि हिटलर मर गया है और गुलामी की छाया हट गई है। पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों को इसके आगे तो बेखौफ होकर काम करना चाहिए, इस परिणाम का यही अर्थ है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Maharashtra updates :BJP leaders will meeting today, strategy will be formed to form government
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: maharashtra, bjp, shiv sena, chief minister devendra fadnavis, maharashtra assembly election result 2019, maharashtra assembly elections 2019, maharashtra assembly elections, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved