मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की सीट को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच शह-मात का खेल शुरू हो गया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही शिवसेना ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर सरकार बनाने की बात पर अड़ी हुई है। भाजपा विधायकों के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी होने का हवाला देते हुए इस फॉर्मूले पर सहमत नहीं है। आपको बताते जाए कि कल भाजपा और शिवसेना ने अलग-अलग महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात की थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर अपना हक जताने के साथ भाजपा और शिवसेना निर्दलीय विधायकों के माध्यम से अपने समीकरण को सुधारने में जुट गई हैं। 6 निर्दलीय विधायकों ने दोनों दलों के समर्थन की बात कह चुके हैं। इनमें से 3 निर्दलीय विधायकों ने भाजपा और 3 ने शिवसेना को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बेड, आईसीयू और ऑक्सीजन बढ़ाने पर दिया जोर
दिल्ली : कोरोना पर केजरीवाल ने की तीनों एमसीडी कमिश्नर, मेयर के साथ बैठक
राहुल गांधी ने बंगाल में अपनी सभी रैलियां की रद्द
Daily Horoscope