नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पनवेल, भिवंडी और मालेगांव निकाय चुनावों के
नतीजे आ गए हैं। कांग्रेस के लिए यह चुनाव शुभ रहा है। कांग्रेस ने
भिवंडी-निजामपुर में बहुमत हासिल किया है वहीं मालेगांव में कांग्रेस सबसे
बडी पार्टी बनकर उभरी है, पनवेल निकाय चुनावों में भाजपा ने बाजी मारी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भिवंडी में 90 सीटों में से कांग्रेस ने 47 पर जीत दर्ज की है वहीं भाजपा
19 सीट के साथ दूसरे पायदान पर रही। शिवसेना को 12 सीटें मिली। शरद पवार की
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का यहां सफाया हो गया और उसे एक भी सीट नहीं
मिली। अन्य पार्टियों के खाते में 10 सीटें गई हैं।
पनवेल निकाय की 78 सीटों में से 51 भाजपा के पाले में गई। शेतकारी कामगार
पक्ष (शेकाप) 23 सीट जीतकर दूसरे नंबर पर रही। कांग्रेस और एनसीपी जैसी बडी
पार्टियां केवल 2-2 सीटों पर सिमट गई। शिवसेना का खाता नहीं खुला।
मालेगांव में कांग्रेस सबसे बडी पार्टी बनकर उभरी है। उसे 84 में से 28 सीट
मिली है। एनसीपी के 20 उम्मीदवार विजयी रहे और वह दूसरे नंबर पर रही।
भाजपा के लिए मालेगांव के नतीजे अपेक्षानुरूप नहीं रहे। उसके केवल नौ
उम्मीदवार विजय हासिल कर पाए।
मालेगांव निकाय चुनावों के लिए भाजपा ने बडी
संख्या में मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिए थे। शिवसेना को 13 और
एआईएमआईएम को सात सीटों पर जीत मिली।
भिवंडी-निजामपुर नगर निगम पर अब तक कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन और
मालेगांव पर एनसीपी-एआईएमआईएम पर का कब्जा था।
एग्जिट पोल : नरेंद्र मोदी के लिए खतरे की घंटी? वह दिन गए, जब पसीना गुलाब था!
हिंदू समाज को एकजुट होकर मिटाना चाहिए मतभेद : मोहन भागवत
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका की खारिज
Daily Horoscope