मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला किया है।
इसके लिए पैनल का गठन किया गया है जो कर्जमाफी को लागू करने के लिए प्रारूप
तैयार करेगा। सीएम देवेंद्र फडणवीस भी काफी समय से किसानों से बात कर
मामले को शांत करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बीजेपी की सहयोगी पार्टी
शिवसेना ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि या तो सरकार किसानों का
कर्ज माफ करे या फिर मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बहरहाल अब स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के राजू शेट्टी ने बताया,सरकार ने
कर्जमाफी समेत अन्य कई मांगें पूरी करने का वादा किया है। ऎसा न होने पर 25
जुलाई से फिर से आंदोलन किया जाएगा।
महाराष्ट्र में किसानों ने फसल खराब होने की वजह से कर्ज माफी तथा एमएसपी
की गारंटी सहित विभिन्न मांगों के लिए एक जून को आंदोलन शुरू किया था।
आंदोलन की शुरूआत अहमद नगर जिले में गोदावरी नदी के किनारे बसे पुणतांबा
गांव से हुई। किसानों ने देवेंद्र फडणवीस सरकार के खिलाफ किसान क्र्रांति
नाम से आंदोलन शुरू किया था। पिछले दिनों आंदोलन कर रहे किसानों ने अहमदनगर
जिले में बडी मात्रा में दूध बहा दिया था। किसानों ने चेतावनी दी थी कि
मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन जारी रखेंगे।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान : 10 मई को होंगे चुनाव,13 मई को परिणाम
देश पर शासन करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं राहुल : अश्विनी वैष्णव
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल जारी,प्राइवेट अस्पताल बेचने के जारी किए विज्ञापन
Daily Horoscope