• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

महाराष्ट्र : बुधवार आधी रात से आंदोलन शुरू करेंगे किसान

मुंबई। लंबे समय से कर्जमाफी की मांग कर रहे महाराष्ट्र के किसानों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के बाद बुधवार मध्यरात्रि से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता एवं सांसद राजू शेट्टी ने कहा, ‘किसानों द्वारा आंदोलन शुरू करने के साथ मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर जैसे बड़े शहरों को आने वाले दिनों में फल, सब्जियों, दूध और खाद्यान्नों की कमी से जूझना पड़ सकता है।’

शेट्टी ने आईएएनएस से कहा, ‘‘पूरे राज्य में किसान आत्महत्या कर रहे हैं...सरकार उनकी परेशानियों के प्रति असंवेदनशील है। हमारे पास आंदोलन के सिवा कोई चारा नहीं है...एक पखवाड़े के बाद हम अपना आंदोलन और तेज करेंगे।’’ शेट्टी ने बताया कि मंगलवार देर शाम विभिन्न किसान संगठनों की राज्य स्तरीय समन्वय समिति ‘किसान क्रांति मोर्चा’ (केएमएम) के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘यह आंदोलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शर्मनाक होगा, क्योंकि उन्होंने लोकसभा चुनाव-2014 के दौरान किसानों की समस्याएं सुलझाने का वादा किया था। साथ ही यह आंदोलन राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार की असफलता को बयां करेगा।’’ वहीं राज्य सरकार ने कहा है कि उसे आखिरी समय में किसी तरह के समाधान की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Maharashtra farmers to go on strike from Wednesday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: maharashtra farmers, strike from wednesday, chief minister devendra fadnavis, debt relief, devendra fadnavis, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved