• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

Maharashtra : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले, जो तय हुआ वही लेंगे, उससे कम नहीं

मुंबई। शिवसेना और भाजपा के बीच महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर तनाव बना हुआ है। बुधवार को विधायक दल का नेता देवेन्द्र फडनवीस काे चुना लिया गया है। शिवसेना के विधायकों की बैठक में एकनाथ शिंदे चुने गए हैं।

अपडेट..
-शिवसेना विधायक दल की बैठक में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विधायकों को कहा है कि भाजपा से अभी किसी मसले पर बात नहीं हुई है। अगर 50-50 फॉर्मूले पर मुख्यमंत्री सच बोल रहे हैं तो क्या मैं झूठ बोल रहा हूं? विधायकों को उद्धव ने नसीहत भी दी कि अगर कोई नेता पार्टी बदलता है, तो जनता उसे पसंद नहीं करती है। उन्होंने आगे कहा कि हमें सिर्फ वही चाहिए जो तय हुआ था, उससे कम कुछ भी नहीं चाहिए।


-कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा है कि यदि हमारा समर्थन से शिवसेना बनाती है तो उनका मुख्यमंत्री हमेें स्वीकार है।
- शिवसेना विधायक दल की बैठक में एकनाथ शिंदे विधायक दल के नेता चुने गए हैं। आदित्य ठाकरे ने बैठक में इस को लेकर प्रस्ताव पेश किया। इसके बाद शिवसेना के विधायकों ने समर्थन दे दिया।
-रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा है कि भाजपा पांच साल के लिए मुख्यमंत्री होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि महायुति' (बीजेपी-शिवसेना गठबंधन) को स्पष्ट बहुमत मिला है। बुधवार को देवेंद्र फड़नवीस को बीजेपी विधायक नेता चुना गया। हमने मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम का समर्थन करने का निर्णय किया है, क्योंकि वह हमारे लिए एकमात्र फ्रंट रनर हैं।
-उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में शिवसेना के विधायकों की बैठक शुरू हो गई है।
- शिवसेना भवन के आस-पास भगवा झंडे लगाए गए हैं।


इसी बीच भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने जवाब देते हुए कहा है कि शिवसेना 13 से अधिक (सीटें) की हकदार है। क्या सुधीर मुनगंटीवार मंत्री बनने जा रहे हैं? जो-जो प्रमुख नेता हैं या तो वह हार गए हैं या उनको सत्ता से दूर रखने की साजिश चल रही है मेरे हिसाब से। राउत ने कहा कि शिवसेना को भाजपा बच्चा पार्टी नहीं समझे। हम अपनी मांग से पीछे नहीं हटे हैं, लेकिन हमारे दोस्त अपने वादों से पीछे हट गए हैं। चुनाव से पहले 50-50 फॉर्मूले पर बात हुई थी, इसे देवेंद्र फडणवीस ने भी कबूला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Maharashtra: Conflict between BJP and Shiv Sena for Chief Minister post
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: maharashtra, bjp, shiv sena, chief minister post, shiv sena leader sanjay raut, maharashtra assembly election result 2019, maharashtra assembly elections 2019, maharashtra assembly elections, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव\r\n\r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved