सिंधुदुर्ग। कर्नाटक के बेलगाम स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के सात विद्यार्थी और
एक अध्यापक की सिंधुदुर्ग के मालवन के निकट समुद्र में डूबने से मौत हो गई।
डूबने वाले विद्यार्थियों में तीन छात्राएं भी शामिल हैं।
सिंधुदुर्ग पुलिस कंट्रोल अधिकारी रवींद्र जरकर ने बताया कि अन्य तीन
छात्रों को स्थानीय मछुआरों ने बचा लिया। एक छात्र की हालत गंभीर है, जिसका
इलाज मालवन अस्पताल में चल रहा है।
डूबने वाले सभी व्यक्ति बेलगाम
स्थित मराठा मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज के 50 छात्रों के एक समूह का हिस्सा
थे, जो शनिवार सुबह बेलगाम से एक निजी बस से पिकनिक मनाने आए थे और
तस्वीरें लेने के लिए वायरी समुद्र तट गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के
अनुसार, 11 विद्यार्थियों का एक समूह समुद्र में नहाने गया और अचानक आई एक
ऊंची लहर उन्हें गहरे समुद्र में बहा ले गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
मछुआरों ने उनमें से तीन को बचा लिया। बाद में उन्होंने आठ शवों को निकाला, जिनमें तीन लड़कियां भी शामिल थीं।
मणिपुर सरकार ने दी चेतावनी, कहा- लूटे गए हथियार 15 दिनों में लौटाएं अन्यथा की जाएगी कड़ी कार्रवाई
भाजपा ने यूपी की हारी 14 सीटों को जीतने की रणनीति पर किया मंथन
गोल्डी बरार से बहुत पहले बिंदी जोहल था भारतीय-कनाडाई अपराध सरगना
Daily Horoscope