• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

Maharashtra : महाराष्ट्र में भाजपा नेताओं ने सरकार बनाने को लेकर फिर की बैठक, पवार के बयान से शिवसेना को लगा झटका

मुंबई। महाराष्ट्र में अब सरकार बनने का रास्ता दिखाई देने लगा है। महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी सरकार बनाती नजर आ रही है। क्योंकि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (CMP) भी बन गया है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच मंत्रियों को लेकर 14-14-12 का फॉर्मूला भी तय माना जा रहा है। साथ ही यह भी तय हो गया है कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।

अपडेट....

-महाराष्ट्र में सरकार बनाने की रेस में बीजेपी भी खुद को पीछे नहीं मान रही है। शनिवार को दादर स्थित बीजेपी दफ्तर में बैठक हुई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री विनोद तावड़े भी मौजूद थे। बीजेपी महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम में किसी तरह भी पीछे रहना नहीं चाहती। ऐसे में पार्टी की ताबड़तोड़ बैठकें हो रही हैं। देवेंद्र फडणवीस इन बैठकों में शामिल रहे हैं। ऐसे में पार्टी किसी न किसी रणनीति के तहत राज्य में सरकार बनाने की कोशिश भी कर सकती है।

- शिवसेना को सरकार बनाने के प्रयासों को धक्का लगा है। क्योंकि एनसीपी नेता शरद पवार ने एक न्यूज एजेंसी को कहा है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन में अभी देर लगेगी। इस बयान के बाद शिवसेना 17 नवम्बर को सरकार बनाने की उम्मीद पारे हुए थे। क्योंकि 17 नवम्बर को शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है। इस लिहाज से ये दिन शिवसैनिकों के लिए काफी अहम है।



-शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया है कि यारों नए मौसम ने ये एहसान किया है, याद मुझे दर्द पुराने नहीं आते हैं। राउत का यह ट्वीट ऐसे वक्त में आया है जब शिवसेना बीजेपी से 30 साल पुराना रिश्ता खत्म कर चुकी है और अब प्रतिद्वंदी रही कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है।



इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बार फिर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा जता दिया है। इस पर शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक लेख छापा है जिसमें लिखा है कि महाराष्ट्र में नए समीकरण से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।


आपको बताते जाए कि शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि राज्य में भाजपा के अलावा कोई भी दल सरकार नहीं बना सकता। राज्य में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी। यह जानकारी बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास 119 विधायकों को समर्थन है और शीघ्र ही सरकार बनाने के लिए कदम आगे बढाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Maharashtra: Shiv Sena attack on BJP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: maharashtra govt, maharashtra, shiv sena, bjp, ncp, congress, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved