• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बीते 11 वर्षों में भारतीय शेयर बाजार में हुई शानदार तेजी : आशीष कुमार चौहान

Indian stock market has seen tremendous growth in the last 11 years: Ashish Kumar Chauhan - Mumbai News in Hindi

मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रबंधक निदेशक और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के बीते 11 वर्षों में शेयर बाजार में शानदार तेजी हुई है। इस कारण पूरे देश में स्टॉक मार्केट से बड़ी संख्या में निवेशक जुड़े हैं। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए आशीष कुमार चौहान ने कहा कि मई 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद से छोटे शहरों और कस्बों सहित देश भर से शेयर बाजारों में भाग लेने वाले निवेशकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।
चौहान ने कहा, "जब 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यभार संभाला था, तब बाजार में निवेशकों की संख्या 1.67 करोड़ थी। आज एनएसई पर 11.5 करोड़ से अधिक यूनिक निवेशक हैं। बाजार पूंजीकरण जो 2014 में करीब 67 लाख करोड़ रुपए था, अब 440 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।"
एनएसई सीईओ ने कहा कि बीते 11 वर्षों में पूरे देश में राजनीतिक स्थिरता रही है और डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) एवं मोबाइल डेटा में मजबूत वृद्धि से भारतीय शेयर बाजारों को निवेशकों का विश्वास प्राप्त हुआ है।
एनएसई के सीईओ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "आज लोग मजबूत डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ म्यूचुअल फंड में निवेश करने या यहां तक ​​कि सीधे शेयर बाजारों में प्रवेश करने में सक्षम हैं।"
वर्ष 1994 में जब एनएसई ने परिचालन शुरू किया था, तब से भारत का बाजार पूंजीकरण 120 गुना से अधिक बढ़ गया है और आज यह 440 लाख करोड़ रुपए या 5.1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है।
पिछले 11 वर्षों में एनएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण लगभग छह गुना बढ़ गया है और बाजार पूंजीकरण-जीडीपी अनुपात वित्त वर्ष 14 में 60 प्रतिशत से दोगुना होकर वित्त वर्ष 25 में 124 प्रतिशत हो गया है।
एनएसई ने 1994 में देश की पहली पूरी तरह से स्वचालित स्क्रीन-आधारित ऑर्डर मिलान सिस्टम शुरू किया था। इस इनोवेशन ने दुनिया को आईटी क्षेत्र में भारत की उभरती हुई ताकत को दिखाया था। आज एनएसई दुनिया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज बन गया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Indian stock market has seen tremendous growth in the last 11 years: Ashish Kumar Chauhan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ashish kumar chauhan, indian stock market, stock market, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved