• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘इंडिया गठबंधन’ में पड़ी फूट, कांग्रेस का अंत नजदीक : मनीषा कायंदे

India alliance splits, Congress end is near: Manisha Kayande - Mumbai News in Hindi

मुंबई । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत को लेकर किए गए दावे पर सियासत तेज हो गई है। पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर गुरुवार को शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा कि कांग्रेस का अंत नजदीक है।
मनीषा कायंदे ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "कांग्रेस का अंत अब नजदीक दिखाई दे रहा है, क्योंकि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण इस तरह की बातें कर रहे हैं। इसका मतलब है कि ‘इंडिया गठबंधन’ में फूट पड़ गई है और उनका गठबंधन ही कांग्रेस को खत्म करेगा। पृथ्वीराज चव्हाण के बयान से साफ है कि उनका मनमुटाव काफी बढ़ गया है। अब कांग्रेस मुक्त ‘इंडी गठबंधन’ बनने की ओर पहला कदम उठाया गया है।"

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की थी, जिस पर उन्होंने सफाई भी दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत संदर्भ में लिया गया।

पृथ्वीराज चव्हाण ने एक्स पोस्ट में कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव पर मेरी टिप्पणी को गलत संदर्भ में लिया गया। अगर इंडिया गठबंधन साथ मिलकर चुनाव लड़ता तो गठबंधन की जीत पक्की होती। अब जब सभी प्रमुख पार्टियां मैदान में हैं, तो यह खुला चुनाव हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त गति पकड़ी है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम विजयी होंगे।"

दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा कायंदे ने महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में ड्रोन निगरानी को लेकर भी राय रखी।

शिवसेना नेता ने इस फैसले का जिक्र करते हुए कहा, "महाराष्ट्र पहला ऐसा राज्य है, जहां 720 किलोमीटर लंबे समुद्र पर ड्रोन की मदद से नजर रखी जाएगी। चाहे वह अवैध गतिविधियां हों या अवैध रूप से मछली पकड़ना या फिर अवैध जहाजों का आगमन हो, इन सबके लिए ड्रोन की सहायता से नजर रखी जाएगी। जिससे किसी भी तरह की कार्रवाई को पूरा किया जा सकेगा।"

-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India alliance splits, Congress end is near: Manisha Kayande
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india alliance, congress, manisha kayande, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved