• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सैफ अली खान के घर पर कैसे घुसा हमलावर, CCTV फुटेज से खुलासा

How did the attacker enter Saif Ali Khans house, CCTV footage reveals - Mumbai News in Hindi

मुंबई । अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच में जुटी पुलिस अब कई बड़े खुलासे करने में जुट गई है। इसी कड़ी में पुलिस ने बताया कि सैफ की बिल्डिंग के बगल वाली बिल्डिंग से एक शख्स उनके घर में घुसता हुआ नजर आ रहा है। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कैसे यह शख्स अभिनेता के घर में घुस रहा है।


इससे पहले पुलिस ने अपने बयान में बताया था कि हम इस मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दो शख्स नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस के लिए यह कह पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर इन दोनों में से अभिनेता पर हमला करने वाला कौन है? पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। इस घटना की जांच के लिए 15 टीमों का गठन किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, करीना कपूर बुधवार रात करीब 1:30 बजे एक पार्टी अटेंड कर घर लौटी थीं और सैफ पर यह हमला करीब दो बजे हुआ।

दरअसल, हमलावर ने सैफ की घरलू सहायिका पर हमला किया। इस दौरान बीच-बचाव में आए अभिनेता को भी चोट लग गई।

सैफ पर छह बार चाकू से वार हुआ है, इसमें से दो जख्म काफी गहरे हुए हैं।

उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर है। उनकी सर्जरी सफल हो गई है। इस बारे में अभिनेता के टीम ने खुद जानकारी दी। अभिनेता के टीम ने उन सभी डॉक्टरों का शुक्रिया भी अदा किया, जिन्होंने सैफ की सर्जरी की।

वहीं, अभिनेता से मिलने उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान लीलावती अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मीडिया ने उनसे इस बारे में कई सवाल किए। लेकिन, उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-How did the attacker enter Saif Ali Khans house, CCTV footage reveals
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: saif ali khan, cctv footage, cctv, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved