मुंबई । भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने
गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे।
फडणवीस ने शाम को होने वाले शपथ ग्रहण से पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी
से मुलाकात के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनके
बागी समूह का समर्थन भाजपा करेगी। यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे ने
कहा कि भाजपा के साथ हमारा स्वाभाविक गठबंधन था। उन्होंने कहा कि हमने जनता
की भावना को देखते हुए फैसला लिया है।
देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि
शाम साढ़े सात बजे एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। फडणवीस ने
कहा, "हमने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने
हमें साढ़े सात बजे का समय दिया है। मैं सरकार के बाहर रहूंगा और इस सरकार
को सफल बनाने के लिए वो सब कुछ करूंगा, जिसकी जरूरत होगी।"
--आईएएनएस
एशियाई खेलों में तभी भाग लूंगी जब मसला सुलझ जाएगा: साक्षी मलिक
खड़गे ने मोदी पर साध निशाना, कहा - मणिपुर हिंसा पर आपकी चुप्पी लोगों के जले पर नमक छिड़क रही है
NCP अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा फैसला : सुप्रिया सुले व प्रफुल्ल पटेल बने एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष
Daily Horoscope