मुंबई। विश्व शांति एवं सद्भावना सम्मेलन के दौरान रविवार को अजीबो गरीब वाकया देखने को मिला। दरअसल हुआ यूं कि इस सम्मेलन में योग गुरु बाबा रामदेव और आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा का आमना-सामना हो गया। बस फिर क्या था दलाई लामा रामदेव के साथ मस्ती करते नजर आएं। दलाई लामा को देखकर बाबा रामदेव उनके पास आएं, लेकिन दलाई लामा ने पास आते ही रामदेव की दाढ़ी पकड़ ली।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दोनों का यह मजाकिया अंदाज देखकर हर कोई हंसने को मजबूर हो गए। इस दौरान मंच पर मौलाना कल्बे सादिक, केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन और धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। सम्मेलन में जहां चीन और भारत के बीच बढ़ती गरमा-गरमी पर भी चर्चा हुई, वहीं लामा और बाबा रामदेव के बीच ये पल दोस्ताना दिखाते नजर आए।
सम्मेलन से पहले बाबा रामदेव ने दलाई लामा के पैर छुए और बदले में आशीर्वाद देते हुए लामा ने मजाकिया मूड में बाबा रामदेव की दाढ़ी पकड़ ली। इस दौरान रामदेव भी उनकी इस शरारत पर मुस्कराते नजर आए। सम्मेलन में भारत-चीन संबंधों को लेकर दलाई लामा ने कहा कि डर आखिरकार लोगों में जलन और क्रोध पैदा करता है।
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope