• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शेयर बाजार पर रहेगा कोरोना का साया, दिखेगा आर्थिक आंकड़ों, वित्तीय नतीजों पर असर

Corona will remain on the stock market, will see the impact on economic data, financial results - Mumbai News in Hindi

मुंबई । देश में गहराते कोरोना के कहर का साया इस सप्ताह भी शेयर बाजार पर बना रहेगा, हालांकि बाजार को दिशा प्रदान करने में प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और बीते वित्त वर्षा की आखिरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की अहम भूमिका होगी। वहीं, घरेलू शेयर बाजार की चाल पर विदेशी संकेतों का भी असर बना रहेगा।

बीते 24 घंटों में पूरे देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 1.52 लाख से ज्यादा नये केस आए हैं, अब तक भारत में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1.33 करोड़ के पार जा चुकी है। दोबारा गहराते कारोना के कहर की रोकथाम के मद्देनजर उठाए जा रहे प्रतिबंधात्मक कदमों से आर्थिक गतिविधियों पर पड़ने वाले प्रभावों का असर शेयर बाजार पर लगातार बना हुआ है।

हालांकि, घरेलू बाजार की चाल इस सप्ताह जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और विभिन्न कंपनियों के तिमाही वित्तीय नतीजों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिलने वाले संकेतों से तय होगा। सप्ताह के आरंभ में सोमवार को इस साल फरवरी महीने में देश के औद्योगिक और विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन के आंकड़े जारी होंगे। इसके अलावा, खुदरा महंगाई दर के मार्च महीने के आंकड़े भी इसी दिन जारी होंगे। वहीं, थोक महंगाई दर के मार्च महीने के आंकड़े बुधवार को जारी होंगे।

कारोबारी सप्ताह के आरंभ से ही देश की कई प्रमुख कंपनियों के बीते वित्त वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही के वित्तीय नतीजे आने लगेंगे जिन पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी। टीसीएस के वित्तीय नतीजे सोमवार को आएंगे, जबकि इन्फोसिस के वित्तीय नतीजे बुधवार को आने वाले हैं। आगे गुरुवार को विप्रो के वित्तीय नतीजे आंएगे, जबकि माइंडट्री के वित्तीय नतीजे सप्ताह के आखिर में शुक्रवार को आने वाले हैं।

उधर, विदेशों में जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों का भी शेयर बाजार पर असर दिखेगा। अमेरिका में मंगलवार को मार्च महीने की महंगाई के आंकड़े जारी होंगे, जबकि रिटेल कारोबार के आंकड़े गुरुवार को आएंगे। वहीं, चीन में शुक्रवार को इस साल की पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के आंकड़े जारी होंगे।

देश के शेयर बाजार पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये की चाल का भी असर देखने को मिलेगा। जानकार बताते हैं कि इन सबके बीच पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनावों को लेकर जारी राजनीतिक सरगर्मियों पर भी निवेशकों की नजर बनी हुई है।

बीते सप्ताह प्रमुख संवेदी बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी साप्ताहिक आधार पर मामूली गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Corona will remain on the stock market, will see the impact on economic data, financial results
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: corona, stock market, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved