मुंबई ।
देश में गहराते कोरोना के
कहर का साया इस सप्ताह भी शेयर बाजार पर बना रहेगा, हालांकि बाजार को दिशा
प्रदान करने में प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और बीते वित्त वर्षा की आखिरी
तिमाही के वित्तीय नतीजों की अहम भूमिका होगी। वहीं, घरेलू शेयर बाजार की
चाल पर विदेशी संकेतों का भी असर बना रहेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीते 24 घंटों में पूरे देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 1.52 लाख
से ज्यादा नये केस आए हैं, अब तक भारत में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित
मरीजों की संख्या 1.33 करोड़ के पार जा चुकी है। दोबारा गहराते कारोना के
कहर की रोकथाम के मद्देनजर उठाए जा रहे प्रतिबंधात्मक कदमों से आर्थिक
गतिविधियों पर पड़ने वाले प्रभावों का असर शेयर बाजार पर लगातार बना हुआ
है।
हालांकि, घरेलू बाजार की चाल इस सप्ताह जारी होने वाले प्रमुख
आर्थिक आंकड़ों और विभिन्न कंपनियों के तिमाही वित्तीय नतीजों के साथ-साथ
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिलने वाले संकेतों से तय होगा। सप्ताह के आरंभ
में सोमवार को इस साल फरवरी महीने में देश के औद्योगिक और विनिर्माण
क्षेत्र के उत्पादन के आंकड़े जारी होंगे। इसके अलावा, खुदरा महंगाई दर के
मार्च महीने के आंकड़े भी इसी दिन जारी होंगे। वहीं, थोक महंगाई दर के
मार्च महीने के आंकड़े बुधवार को जारी होंगे।
कारोबारी सप्ताह के
आरंभ से ही देश की कई प्रमुख कंपनियों के बीते वित्त वर्ष 2020-21 की आखिरी
तिमाही के वित्तीय नतीजे आने लगेंगे जिन पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।
टीसीएस के वित्तीय नतीजे सोमवार को आएंगे, जबकि इन्फोसिस के वित्तीय नतीजे
बुधवार को आने वाले हैं। आगे गुरुवार को विप्रो के वित्तीय नतीजे आंएगे,
जबकि माइंडट्री के वित्तीय नतीजे सप्ताह के आखिर में शुक्रवार को आने वाले
हैं।
उधर, विदेशों में जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों का भी
शेयर बाजार पर असर दिखेगा। अमेरिका में मंगलवार को मार्च महीने की महंगाई
के आंकड़े जारी होंगे, जबकि रिटेल कारोबार के आंकड़े गुरुवार को आएंगे।
वहीं, चीन में शुक्रवार को इस साल की पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद यानी
जीडीपी के आंकड़े जारी होंगे।
देश के शेयर बाजार पर अंतर्राष्ट्रीय
बाजार में कच्चे तेल का भाव और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये
की चाल का भी असर देखने को मिलेगा। जानकार बताते हैं कि इन सबके बीच
पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनावों को लेकर जारी राजनीतिक
सरगर्मियों पर भी निवेशकों की नजर बनी हुई है।
बीते सप्ताह प्रमुख
संवेदी बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
के प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी साप्ताहिक आधार पर मामूली गिरावट के साथ
बंद हुए, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई।
--आईएएनएस
हाईकोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया ने जमानत याचिका की दायर
के. कविता ने ईडी को लिखा पत्र, निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया
Daily Horoscope