• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अपहरण कर वसूले 8 लाख रुपये, कॉमेडियन सुनील पाल ने दर्ज कराई FIR

Comedian Sunil Pal lodged FIR after kidnapping and extorting Rs 8 lakh - Mumbai News in Hindi

मुंबई । मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और वसूली का मामला दर्ज किया है।

सुनील पाल की शिकायत पर मुंबई के सांताक्रुज थाने में मामला दर्ज कर मामले को आगे की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में स्थित लालकुर्ती थाने को ट्रांसफर कर दिया है। यह एफआईआर पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 138, 140(2), 308(2), 308(5) के तहत दर्ज की गई।

सुनील पाल के मुताबिक, यह घटना 2 दिसंबर शाम 6.30 बजे से लेकर 3 दिसंबर की शाम आठ बजे के बीच की है। कॉमेडियन ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि जब वह कॉमेडी शो के लिए मेरठ पहुंचे थे, तब पांच-छह लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था। अपहरणकर्ताओं ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर आठ लाख रुपये की वसूली की थी।

पाल की पत्नी सरिता ने मंगलवार (3 दिसंबर) को उनके लापता होने की शिकायत मुंबई पुलिस में दर्ज कराई थी, लेकिन कुछ घंटों बाद उन्होंने घोषणा की थी कि वह सुरक्षित हैं और घर पहुंच गए हैं। सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह सुरक्षित घर वापस आ गए हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो में पाल ने बताया था, "मेरा 2 दिसंबर को अपहरण कर लिया गया था, लेकिन अब मैं सुरक्षित घर वापस आ गया हूं। मैंने पुलिस को अपना बयान दे दिया है। पुलिस की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मैं और अधिक जानकारी साझा करूंगा।"

उन्होंने कहा कि अपहरण दिल्ली में मेरठ की सीमा पर हुआ था। उन्होंने अपने प्रशंसकों के प्यार के लिए आभार व्यक्त किया और उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की।

सुनील पाल के करियर पर नजर डालें तो साल 2005 में ‘ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में भाग लेने और जीतने के बाद वह मशहूर हो गए। इसके बाद पाल ने ‘ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो’ जैसे शो को होस्ट किया और ‘कॉमेडी चैंपियंस’, ‘कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स’ का भी हिस्सा रहे।

पाल ने ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘भावनाओं को समझो’, ‘मनी बैक गारंटी’, ‘किक’, ‘क्रेजी 4’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘अपना सपना मनी मनी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Comedian Sunil Pal lodged FIR after kidnapping and extorting Rs 8 lakh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: comedian sunil pal, fir, extorting, sunil pal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved