• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वीडियोकॉन मामला : सीबीआई ने राजीव कोचर, न्यूपॉवर के निदेशकों से पूछताछ की

CBI grills Chanda Kochhars brother-in-law Rajiv, NuPower directors - Mumbai News in Hindi

मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर व न्यूपॉवर रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशकों से 2012 में वीडियोकॉन समूह को 3,250 करोड़ रुपये का कर्ज दिए जाने से जुड़े मामले में पूछताछ की। वीडियोकॉन समूह के प्रमुख वेणुगोपाल धूत के करीबी सहयोगी उमानाथ वैकुंठ नायक व महेश चंद्र पुगलिया न्यूपॉवर के निदेशक हैं। न्यूपॉवर कंपनी को चंदा कोचर के पति दीपक कोचर व धूत ने दिसंबर 2008 में बनाया था। इन सभी से सीबीआई के ब्रांद्रा स्थित कार्यालय में पूछताछ की गई। मामले में राजीव कोचर से रविवार को लगातार चौथे दिन पूछताछ की गई, जबकि पुगलिया से लगातार दूसरे दिन पूछताछ हुई। हालांकि, सीबीआई ने नायक से मामले में उसकी परामर्श सेवाओं के प्रस्ताव देने की भूमिका की जांच के लिए पहली बार पूछताछ की। सीबीआई यह जांच कर रही है कि क्या नायर ने वीडियोकॉन समूह को सेवाएं दी थीं। पुगलिया से वीडियोकॉन समूह के पूर्व में कर्मचारी रहने के मुद्दे को लेकर भी पूछताछ की गई और वह कंपनी को अक्सर परामर्श सेवाओं का प्रस्ताव देता था। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि पूछताछ के दौरान नायक व पुगलिया का आमना-सामना कराया गया। एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार, दोनों से कर्ज के पुनर्गठन को लेकर राजीव की सिंगापुर स्थित कंपनी एविस्ता एडवाइजरी की भूमिका के बारे में भी पूछताछ की गई। उनसे आईसीआईसीआई बैंक से वीडियोकॉन को कर्ज हासिल करने में पुगलिया द्वारा की गई मदद के बारे में पूछा गया, जो कि भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले 20 बैंकों के संघ द्वारा वीडियोकॉन समूह को दिए गए 40,000 करोड़ रुपये के कर्ज का हिस्सा था। सीबीआई ने मामले में गुरुवार व शुक्रवार, शनिवार को भी राजीव कोचर से घंटों पूछताछ की थी। एजेंसी ने 2012 में बैंकों के संघ के हिस्से के तौर पर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा समूह को कर्ज मंजूर करने में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी निर्धारित करने के लिए दीपक कोचर, वीडियोकॉन समूह के अधिकारियों व अन्य के खिलाफ एक प्राथमिकी जांच दर्ज की है। --आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CBI grills Chanda Kochhars brother-in-law Rajiv, NuPower directors
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cbi, chanda kochhar, brother-in-law, rajiv kochhar, nupower directors, वीडियोकॉन मामला, सीबीआई, राजीव कोचर, न्यूपॉवर, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved