मुंबई। कमला मिल्स हादसे के बाद हरकत में आई बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। अब बीएमसी ने मुंबई के जुहू इलाके में अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की आठ मंजिला आवासीय इमारत के अवैध विस्तार और निर्माण को गिरा दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शत्रुघ्न के घर का नाम ‘रामायण’ है और वो अपने परिवार के साथ इसी घर में रहते है। बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से बीएमसी को सिन्हा के आवास ‘रामायण’ के अवैध विस्तार की कई शिकायतें मिली थीं। इसके बाद उन्हें इस संबंध में नोटिस भी भेजा गया था।
लेकिन, सिन्हा ने किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया और ना ही बीएससी का सहयोग किया। इसके बाद सोमवार को अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। हालांकि, इस दौरान सिन्हा घर पर मौजूद नहीं थे।
बंगाल मेडिकल काउंसिल ने संदीप घोष के नाम जारी किया कारण बताओ नोटिस, 72 घंटे में देना होगा जवाब
हमारे आंदोलन का राजनीति से कोई लेना देना नहीं था : बजरंग पुनिया
भाजपा सदस्यता अभियान : अब तक सवा करोड़ से ज्यादा लोग बन चुके हैं पार्टी के सदस्य : जेपी नड्डा
Daily Horoscope