• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान का दावा- हत्या के दिन पिता ने डायरी में लिखा था भाजपा नेता मोहित कंबोज का नाम,कंबोज बोले - ‘मेरे अच्छे दोस्त थे बाबा

Baba Siddiqui son Zeeshan claims - On the day of the murder, father had written the name of BJP leader Mohit Kamboj in the diary, Kamboj said - Baba was my good friend - Mumbai News in Hindi

मुंबई । बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता की डायरी के हवाले से बड़ा दावा किया है। जीशान ने अपने बयान में कहा कि हत्या के दिन मेरे पिता ने डायरी में भाजपा नेता मोहित कंबोज का नाम लिखा था। दरअसल, जीशान सिद्दीकी ने पुलिस को दिए अपने बयान में खुलासा किया कि उनके पिता बाबा सिद्दीकी रोजाना डायरी लिखा करते थे और उसी डायरी में जो आखिरी नाम है, वह मोहित कंबोज का है।
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में दावा किया है कि हत्या के दिन उनके पिता की डायरी में भाजपा नेता मोहित कंबोज का नाम लिखा था। जीशान सिद्दीकी के दावे पर अब भाजपा नेता मोहित कंबोज की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी मेरे अच्छे दोस्त थे।

भाजपा नेता मोहित कंबोज ने कहा, "जीशान सिद्दीकी के बयान को तोड़-मरोड़कर मीडिया में चलाया जा रहा है। मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि चार्जशीट में मेरा कोई नाम नहीं है। जीशान ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अपना बयान दिया था, उन्होंने उसमें बताया कि जिस दिन यह घटना हुई है, उस दिन बाबा सिद्दीकी की बात मुझसे हुई थी।"



उन्होंने कहा, "बाबा सिद्दीकी मेरे 15 साल से पुराने दोस्त थे और हमारी सप्ताह में दो-चार बार बात होती थी और यह बहुत ही दुखद बात है। जिस दिन उनकी हत्या हुई, उसी शाम मेरी बातचीत हुई। मेरे उनके साथ पिछले 15 साल से मधुर संबंध रहे हैं। मेरी राजनीतिक मुद्दों पर उनसे चर्चा होती रहती थी। हालांकि, अब कुछ जगह जीशान सिद्दीकी के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। मैं इसकी निंदा करता हूं और यही कहूंगा कि बाबा सिद्दीकी मर्डर की सच्चाई बाहर आनी चाहिए। साथ ही जो भी दोषी हो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।"



जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता की हत्या के बाद पुलिस को दिए बयान में कहा, "12 अक्टूबर 2024 को शाम 5:30 बजे मैं अपने घर से निकला और 6:00 के करीब बांद्रा ईस्ट के अपने कार्यालय पहुंचा, जहां पर मैं अपने कार्यकर्ताओं से दूसरे दिन के कार्यक्रम के बारे में चर्चा कर रहा था। शाम करीब 7:00 बजे मेरे पिता बाबा सिद्दीकी मेरे कार्यालय पहुंचे, उनसे भी मैंने दूसरे दिन के कार्यक्रम के बारे में चर्चा की, उसके बाद मैं अपने कार्यालय में बैठा था और मेरे पिता दूसरे कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करने लगे। रात 9 बजे के करीब मुझे भूख लगी और फिर मैं मेरे पिता बाबा सिद्दीकी को इस बात की जानकारी देने के लिए उनके पास गया, लेकिन वह वहां पर नमाज पढ़ रहे थे। इसलिए मैं वापस बाहर आकर अपने केबिन में बैठ गया और कुछ समय बाद दोबारा उनके पास गया और मैंने पूछा कि कोई काम तो नहीं है। मैं 10 से 15 मिनट में जाकर आता हूं।"



जीशान ने आगे बताया, "इसके बाद मैं दानियाल और आजम रिजवी के साथ ऑफिस से कुछ ही दूरी पर स्थित बांद्रा इलाके के कलेक्टर ऑफिस के पास संजय होटल गया। वहां मैं अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहा था, कुछ समय बाद दानियाल के मोबाइल पर फोन आया और उसने जोर से कहा कि फायरिंग हुई और जब पूछा किस पर तो उसने कहा कि बाबा भाई पर फायरिंग हो गई है। उसके बाद मैं तुरंत अपने ऑफिस की दिशा में पैदल ही भागने लगा, उस समय मेरे साथ जो प्रोटेक्शन में पुलिस वाले थे, उन्होंने पुलिस गाड़ी में बिठाया और फिर हमें पता चला कि मेरे पिता बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित लीलावती अस्पताल लेकर गए हैं, हम सीधे लीलावती अस्पताल की तरफ जाने लगे।"



उन्होंने कहा, "गाड़ी में बैठे-बैठे जब मैं अपने कार्यकर्ता से फोन पर पूछा कि क्या मेरे पिता को बचा लेंगे? जिस पर कार्यकर्ता ने बताया कि मेरे पिता के शरीर से बहुत ज्यादा खून निकल रहा है। लीलावती हॉस्पिटल पहुंचते ही मैंने इस घटना की जानकारी मेरी मां और बहनों को दी और उन्हें अस्पताल बुलाया। मैं अस्पताल पहुंचा और ग्राउंड फ्लोर पर स्थित इमरजेंसी वार्ड में गया, जहां पर मेरे पिता का इलाज करने वाले डॉक्टर मुझे मिले और उन्होंने बताया कि वह मेरे पिता का इलाज कर रहे हैं। इसके बाद मैंने मेरे पिता को संरक्षण दे रहे पुलिस कांस्टेबल श्याम सोनावणे से घटना के बारे में पूछा कि पिता को गोली कैसे लग गई। इसके बाद श्याम सोनावणे ने पूरी कहानी बताई कि गोली कब चली, उन्हें पता ही नहीं चला। इसके बाद अस्पताल में मेरी मां, बहन और अन्य रिश्तेदार पहुंचे। उसके बाद मेरे पिता को इलाज के लिए आईसीयू में शिफ्ट किया गया, कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।"



जीशान सिद्दीकी ने अपने बयान में आगे कहा कि मैं जिस विधानसभा क्षेत्र बांद्रा पूर्व से विधायक था, वहां पर संत ज्ञानेश्वर नगर के विकास के प्रोजेक्ट में लोगों के साथ अन्याय न हो, इसके लिए मैं लगातार आवाज उठा रहा था और आंदोलन कर रहा था। बांद्रा पूर्व और पश्चिम में जितने भी रिडेवलपमेंट की योजनाएं शुरू हैं, उनमें वहां रहने वालों के हक के लिए मैं हमेशा से लड़ रहा था। इस वजह से जब भी डेवलपर की तरफ से कोई अन्य होता है तो वहां के नागरिक मुझे संपर्क करते थे, मैं उनकी मदद करने के लिए उनके साथ होता हूं। इनमें से कई डेवलपर हैं, जिनमें पृथ्वी चव्हाण, शाहिद बलवा, शिवालिक वेंचर, नबील पटेल, विनोद गोयंका, परवेज लकड़ावाला, मुंद्रा बिल्डर, विजय ठक्कर, ओमकार बिल्डर और भाजपा नेता मोहित कंबोज, इनका मेरे पिता से नियमित संपर्क होता था।



उन्होंने खुलासा करते हुए बताया, "मेरे पिता नियमित रूप से डायरी लिखते थे। मेरे पिता की हत्या के दिन यानी कि 22 अक्टूबर 2024 को उन्होंने डायरी में मोहित कंबोज के नाम का उल्लेख किया था। मेरे पिता के अपने फोन से व्हाट्सएप पर मोहित कंबोज से शाम 5:30 से 6:00 के बीच संपर्क किया हुआ भी दिखाई दे रहा है। मोहित कंबोज को बांद्रा पूर्व में मुद्रा बिल्डर के प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए मेरे पिता से मिलना था। मुद्रा बिल्डर ने वहां रहने वाले लोगों से बातचीत करते समय मेरे पिता के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, मेरे पास वीडियो भी है।"



उन्होंने कहा कि मेरे पिता दो दिन में विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले थे। मेरे पिता की हत्या की जांच के दौरान मैंने अपने बयान में जो बताया है, उसके आधार पर संबंधों की जांच की जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Baba Siddiqui son Zeeshan claims - On the day of the murder, father had written the name of BJP leader Mohit Kamboj in the diary, Kamboj said - Baba was my good friend
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mohit kamboj, baba siddiqui, zeeshan siddiqui, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved