• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सैफ पर हमला : चोरी के इरादे से घुसा था आरोपी शहजाद, नहीं पता था किसी फिल्म स्टार का घर है

Attack on Saif: Accused Shahzad entered with the intention of theft, did not know it was a film stars house - Mumbai News in Hindi

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था। उसे नहीं पता था कि यह किसी स्टार का घर है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने खुद बताया कि उसे पता नहीं था कि वह किसके घर में घुसा है। उसका मकसद चोरी करना था।

मुंबई पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 150-200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाले। जल्द ही पुलिस सैफ के हमलावर को लेकर क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी।

अभिनेता पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शहजाद को रविवार को पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। हालांकि, पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी।

पुलिस ने अदालत में पेश करने से पहले बांद्रा इलाके में स्थित भाभा हॉस्पिटल में आरोपी का मेडिकल करवाया।

इस बीच आरोपी के वकील ने दावा किया है कि बांग्लादेश से घुसपैठ की बात निराधार है। पीड़ित सेलिब्रिटी है, इस वजह से इस मामले को इतना तूल दिया जा रहा है।

मामले में सरकारी वकील ने दलील दी कि आरोपी को पता था कि किस इलाके में सेलिब्रिटी रहते हैं और वहां सुरक्षा होती है। इसके बावजूद वह अंदर पहुंचा। इसका मतलब उसने प्लानिंग की थी। उसकी किसने मदद की, कौन उसे सहारा दे रहा था, इसकी जांच की जानी है। आरोपी का ब्लड सैंपल लेना है, जिस समय आरोपी ने हमला किया उस समय इसके शरीर पर भी खून पड़ा होगा, हमें वह कपड़ा जब्त करना है ताकि उसे मैच किया जा सके।

बता दें, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 35 से अधिक टीमों का गठन किया था।

गत 16 जनवरी को सैफ पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कई बार चाकू से हमला किया गया था। इस हमले में जख्मी होने के बाद सैफ लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी सर्जरी भी हुई थी। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Attack on Saif: Accused Shahzad entered with the intention of theft, did not know it was a film stars house
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, actor saif ali khan, attack, accused shahzad, sent to police remand\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved