• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

मुंबई अग्निकांड के बाद जागा BMC, 314 जगह अवैध निर्माण ध्वस्त, 7 होटल सील

मुंबई। मुंबई के एक पब में भीषण आग की घटना के एक दिन बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शनिवार को अतिक्रमण और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की। मुंबई अग्निकांड के बाद शनिवार को बीएमसी प्रशासन ने दिनभर में 314 होटल और रेस्तरां में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। साथ ही सात होटलों को सील किया। बीएमसी ने अनधिकृत 417 सिलिंडर जब्त किए गए। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलता रहेगा। हादसे की जगह कमला मिल और आसपास के क्षेत्र में शनिवार सुबह से शुरू हुई कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। रविवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। नाम न बताने की शर्त पर बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को पूरे मुंबई में 300 से ज्यादा जगहों पर कार्रवाई की गई, जिनमें बड़ी संख्या में लोअर परेल-महालक्ष्मी क्षेत्र में कार्रवाई हुई।

बीएमसी आयुक्त अजय मेहता के स्पष्ट निर्देश पर आईएएस स्तर के तीन अतिरिक्त आयुक्त के साथ 1,000 लोगों की टीम अवैध निर्माणों को तोडऩे में लगी रही। 24 वॉर्डों के तहत प्रत्येक में 3-3 टीम बनाकर कार्रवाई की गई। शहर के हर बड़े होटल और पब की जांच की गई। इस दौरान 624 होटल और पबों में अवैध निर्माण पाया गया। इन्हें भी आने वाले दिनों में तोड़ दिया जाएगा। बीएमसी आयुक्त अजय मेहता ने लोअर परेल के आस-पास के इलाकों में कमला मिल्स परिसर व अन्य जगहों पर सभी होटलों, रेस्त्रां, बार, पबों, मॉलों की सुरक्षा जांच के लिए 25 टीमें पहले ही गठित कर दी थी।

इन जगहों से हटाया अतिक्रमण

बीएमसी तोड़ू दस्तों ने कमला मिल्स कम्पाउंड और खैबर होटल, बरिस्ता होटल, कैथलिक जिमखाना, पारसी जिमखाना, विल्सन जिमखाना, इस्लाम जिमखाना, होटल शालीमार (हुक्का पार्लर), साहिल होटल, डॉमिनोज पिज्जा, कैलास लस्सी, एमआईजी, पेनिनसुला हॉटेल, कुब, क्रिस्टल पॉइंट मॉल, गिरीजा होटल, मिडनाइट बार, आर-सिटी मॉल जैसी जगहों से अतिक्रमण हटाए। इसके अलावा बीएमसी ने चाइना गार्डन, रिवाइवल रेस्तरां, हीरा पन्ना मॉल, स्काई व्यू कैफे, सोशल इन और अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की, जहां खासकर सप्ताहांत में काफी भीड़ इक_ा होती है। कार्रवाई के दौरान दक्षिणी मुंबई में पुलिस मुख्यालय के ठीक सामने स्थित मशहूर जाफरान होटल के बड़े हिस्से को भी गिरा दिया गया।

तीन नई प्राथमिकी दर्ज, लुकआउट नोटिस जारी




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-314 illegal extensions demolished, 7 restaurants sealed after Mumbai pub fire
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai kamala mills fire, bmc, kamala mills fire case, monopolies and restrictive trade practices, mrtp, nm joshi marg police station, mumbai police, kamala mills fire tragedy, brihanmumbai municipal corporation, 314 illegal extensions demolished, mumbai congress president, sanjay nirupam, 7 restaurants sealed, mumbai pub fire\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved