• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 5

इन सेलिब्रिटीज़ ने साबित कर दिया है कि उनका बिज़नेस गेम भी उनकी एक्टिंग जितना ही दमदार है

मुंबई। अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट बातचीत के दौरान बॉलीवुड की नई पीढ़ी के कलाकारों पर बात करते हुए दिल से निकली और दिलचस्प बात कही, और इस चर्चा के केंद्र में थे सिद्धांत चतुर्वेदी। खुद एक बहुपरती प्रतिभाशाली कलाकार होने के नाते, बनर्जी ने जब इंडस्ट्री का सबसे दुर्लभ रत्न चुनने की बात आई, तो सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम लिया- और उन्हें “RARE पिक” कहकर एक खास दर्जा दे दिया। जहाँ ज़्यादातर लोग उम्मीद करते हैं कि कोई स्थापित या दिग्गज कलाकार इस सूची में होंगे, अभिषेक की ये सराहना बेहद सोच-समझकर और सच्चे दिल से की गई प्रतीत हुई। उन्होंने कहा, “सिद्धांत चतुर्वेदी मेरी सबसे Rare खोज हैं। मैं उनका नाम लूँगा क्योंकि उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण प्रदर्शन दिए हैं। हमने उन्हें Inside Edge में एक दलित गेंदबाज के रूप में कास्ट किया और ये फैसला बेहद ज़रूरी और सोच-समझकर लिया गया था।”
बनर्जी की आवाज़ में सिद्धांत के लिए गहरा सम्मान और प्रशंसा थी। उन्होंने आगे कहा, “जब मैंने उन्हें पहली बार देखा, तभी समझ गया था कि इस शख्स में कुछ खास है। जो सिद्धांत आज एक HERO हैं, जिन्हें स्टाइलिश और ग्लैमरस किरदारों में देखा जाता है, हमने उन्हें एक दबे-कुचले और अपमानित खिलाड़ी के रूप में पहली बार देखा और प्रस्तुत किया।”
श्रोताओं को यह बात खासतौर पर प्रभावित कर गई कि कैसे बनर्जी ने सिद्धांत की कला के प्रति निष्ठा और ईमानदारी की तारीफ की। विभिन्न शैलियों में काम करने वाले अभिषेक, जो खुद यादगार सहायक किरदार निभा चुके हैं, मानते हैं कि सिद्धांत नई पीढ़ी के उन अभिनेताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं जो स्टाइल और गहराई, दोनों लेकर आते हैं और रचनात्मक जोखिम लेने से नहीं डरते।
उन्होंने कहा, “वो पहले Coca-Cola के एक ऐड के लिए सिलेक्ट हुए थे, फिर हमने उन्हें Inside Edge में लिया, और वहां से वो Gully Boy तक पहुँचे। मुझे सच में गर्व होता है, क्योंकि चाहे उनके साथ क्या-क्या हुआ उसके बाद, मैंने वो टैलेंट पहले ही देख लिया था। वो दुर्लभ है। और मैं उस बात की सच्चे दिल से सराहना करता हूँ।” इस खुले दिल से की गई तारीफ वो भी एक ऐसे कलाकार की तरफ से जो खुद अपने गंभीर चयन और सधे हुए अभिनय के लिए जाना जाता है।
सिद्धांत चतुर्वेदी के इर्द-गिर्द बने माहौल को और मजबूत करता है। सिद्धांत आने वाले समय में त्रिप्ती डिमरी के साथ धड़क 2 में नजर आएँगे, और जय बच्चन व वामीका गब्बी के साथ कॉमेडी फिल्म दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंग में भी दिखेंगे। इस बीच, इंडस्ट्री को शायद अब समझ आ गया है कि क्यों सिद्धांत चतुर्वेदी सच में “The Rarest Pick” हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-These celebrities have proved that their business game is as strong as their acting
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, abhishek bachchan, owner, jaipur pink panthers, pro kabaddi league, leadership, won titles, bringing kabaddi mainstream, entered cricket, co-owning, european t20 premier league, hollywood news in hindi, hollywood gossip, latest hollywood news in hindi, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved