• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डेविड कोरेन्स्वेट का सुपरमैन बनने का सफर: कठोर शारीरिक और भावनात्मक तैयारी

David Corenswet journey to becoming Superman: Rigorous physical and emotional preparation - Mumbai News in Hindi

मुंबई। इस गर्मी वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स डीसी स्टूडियोज़ की पहली फीचर फिल्म 'सुपरमैन' को दुनियाभर के सिनेमाघरों में ला रही है। निर्देशक जेम्स गन ने इस आइकॉनिक सुपरहीरो को एक नए डीसी यूनिवर्स में पेश किया है, जिसमें दमदार एक्शन, ह्यूमर और दिल छू लेने वाली भावनाएँ देखने को मिलेंगी। यह फिल्म एक ऐसे सुपरमैन की कहानी है जो इंसानियत की भलाई में गहरा विश्वास रखता है। फिल्म में सुपरमैन अपनी क्रिप्टोन ग्रह की विरासत (काल-एल) और कंसास में पले-बढ़े इंसान (क्लार्क केंट) के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश करता है। जब वह देश और दुनिया की उलझनों में फँसता है और इंसानियत की रक्षा के उसके कदमों पर सवाल उठते हैं, तो चालाक अरबपति लेक्स लूथर इस कमजोरी का फायदा उठाकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रचता है।
सवाल यह है कि क्या डेली प्लैनेट की रिपोर्टर लॉइस लेन, मेट्रोपोलिस के दूसरे मेटाह्यूमन्स और सुपरमैन का चार पैरों वाला साथी क्रिप्टो मिलकर उसे बचा पाएँगे, इससे पहले कि लूथर उसे पूरी तरह खत्म कर दे? सुपरमैन ऐसी दुनिया में अच्छाई और दयालुता के रास्ते पर चलता है, जहाँ इन मूल्यों को अक्सर अहमियत नहीं दी जाती, और वह सच्चाई, न्याय और एक बेहतर कल की उम्मीद बनता है।
फिल्म में डेविड कोरेन्स्वेट सुपरमैन/क्लार्क केंट की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ रैचेल ब्रोस्नाहन लॉइस लेन और निकोलस हॉल्ट लेक्स लूथर के किरदार में हैं। इनके अलावा, एडी गाथेगी, एंथनी कैरिगन, नथान फिलियन, इसाबेला मर्सेड, स्कायलर गिसोंडो, सारा सैम्पायो, मारिया गैब्रिएला दे फारिया, वेंडेल पियर्स, एलन टुडिक, प्रुएट टेलर विंस और नेवा हॉवेल भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
सुपरमैन जैसे प्रतिष्ठित किरदार के लिए अपनी तैयारी के अनुभव को साझा करते हुए, डेविड कोरेन्स्वेट ने बताया, "शुरुआत में मैं सिर्फ जिम ही जा सकता था क्योंकि एक्टर्स की हड़ताल चल रही थी और जेम्स या कॉस्ट्यूम टीम से कोई संपर्क नहीं था। मुझे पता था कि बाद में स्टंट और फाइट ट्रेनिंग होगी, लेकिन शुरुआत में जिम ही एकमात्र विकल्प था।"
उन्होंने आगे कहा, "जेम्स गन ने सिर्फ इतना कहा, 'डेविड, तुम अच्छे शेप में हो, लेकिन मैं तुम्हारे लिए एक ट्रेनर रखना चाहता हूँ। तुम्हें कंधों पर काम करना है और अपनी वल्नरेबिलिटी (संवेदनशीलता) पर भी।' उनकी यह लाइन मुझे काफी पसंद आई।" कोरेन्स्वेट ने वज़न बढ़ाने के अपने अनुभव पर भी बात की।
उन्होंने कहा, "वज़न बढ़ाना कुछ ऐसा था जो मैं हमेशा से करना चाहता था। मैं हमेशा से दुबला-पतला रहा हूँ, जैसा कि क्रिस्टोफर रीव ने खुद को 'एक लंबा पतला लड़का' कहा था। इसलिए मुझे पहली बार यह मौका मिला कि मैं वज़न बढ़ाऊँ और देखूँ कि वह कैसा लगता है। मैंने तय कर लिया कि मैं जितना हो सके, उतना साइज़ बढ़ाऊँ, लेकिन एक हेल्दी और संतुलित तरीके से। ज्यादातर ट्रेनिंग वज़न बढ़ाने के लिए थी, यानि खूब खाना और जितनी ताकत से हो सके, हैवी वेट उठाना।"
उन्होंने आगे बताया, "मेरा ज्यादातर समय यही सोचते हुए बीतता था कि क्या खाना है, फिर उसे खाना, पचाना, जिम जाना, रोज़ ढाई घंटे तक वर्कआउट करना, घर आकर सोना, और फिर अगला दिन भी वैसा ही। इतनी सख्ती और इस स्तर की मेहनत मैंने पहले कभी नहीं की थी।"
डीसी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत ट्रोल कोर्ट एंटरटेनमेंट / द सैफ्रन कंपनी प्रोडक्शन की फिल्म 'सुपरमैन' का निर्देशन जेम्स गन ने किया है। यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स के बैनर तले भारत के सिनेमाघरों में अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में, 3डी और आईमैक्स 3डी फॉर्मेट्स में प्रदर्शित की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-David Corenswet journey to becoming Superman: Rigorous physical and emotional preparation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: david corenswet, superman, james gunn, dc studios, warner bros pictures, lex luthor, lois lane, physical training, actor preparation, hollywood, new dc universe, clark kent, hollywood news in hindi, hollywood gossip, latest hollywood news in hindi, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved