• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अली फजल ने टॉम क्रूज संग शेयर की तस्वीर, बताया हॉलीवुड स्टार को किस चीज की जरूरत नहीं है

Ali Fazal shared a picture with Tom Cruise, told what the Hollywood star does not need - Mumbai News in Hindi

मुंबई। अभिनेता अली फजल ने हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उन्होंने टॉम क्रूज को अपकमिंग फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के लिए मजेदार अंदाज में शुभकामनाएं दी। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अली फजल ने न केवल उन्हें शुभकामनाएं दी, बल्कि धन्यवाद भी कहा। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "शुभकामनाएं टॉम क्रूज! आपको इसकी जरूरत नहीं, लेकिन मैं आपको शुभकामनाएं भेज रहा हूं। मैं आपको थिएटर्स को जिंदा रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आगे भी ऐसा ही करेंगे। फिल्में बनाते रहेंगे और कहानियां सुनाते रहेंगे, क्योंकि यही सब कुछ है।”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं यह दुनिया भर के सभी इंडस्ट्री के लिए कहता हूं, जो अपने प्रयासों से कुछ नया कर रहे हैं और कला को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी के माध्यम से हम एक-दूसरे को किसी न किसी तरह से बचाए रखते हैं।” 'मिशन इम्पॉसिबल' का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे लिखा, “हम तब टूटते हैं जब हम विनम्रता में नहीं बल्कि दासता में झुकते हैं और इसीलिए मिशन इम्पॉसिबल फिट बैठता है।”
अली फजल से पहले अभिनेत्री अवनीत कौर और जन्नत जुबैर ने भी टॉम क्रूज के साथ तस्वीर शेयर कर अभिनेता की तारीफ की। ‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ का प्रीमियर 14 मई को कान्स में होगा। यह फिल्म भारत में 17 मई को हिंदी के साथ ही अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी। पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस ने टॉम क्रूज प्रोडक्शन की फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ प्रस्तुत की है, जिसका निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है।
एक्शन फिल्म में टॉम क्रूज के साथ हन्नाह वाडिंग हैम, कैटी ओ' ब्रायन, जेनेट मैकटीर, लुसी तुलुगरजुक और ट्रैमेल टिलमैन शामिल हैं। कहानी ठीक वहीं से शुरू होती है, जहां 2023 में 'मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन' खत्म हुई थी। टॉम क्रूज अपने किरदार एथन हंट के रूप में वापस लौट रहे हैं, उनके साथ जाने-पहचाने चेहरे हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, हेनरी चेर्नी और एंजेला बैसेट भी अहम रोल में हैं। -IANS

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ali Fazal shared a picture with Tom Cruise, told what the Hollywood star does not need
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, actor ali fazal, shared picture, hollywood star tom cruise, social media, wished, funny way, upcoming film, mission impossible, hollywood news in hindi, hollywood gossip, latest hollywood news in hindi, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved