मुंबई । मुंबई के बोरीवली पूर्व स्थित कस्तूरबा थाने की पुलिस ने एक ऐसे शातिर अंतरराज्यीय चोर गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जो मुंबई में आकर रेकी करते थे और रात को चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाया करते थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कस्तूरबा थाना इलाके में 13 जुलाई को इस चोर गैंग ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी और सूत्रों की मदद से आरोपियों की जांच शुरू की। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में आरोपी रिक्शे में जाते दिखाई दिए।
कस्तूरबा पुलिस ने मोखाडा पुलिस की मदद से विक्रमगढ़ जवार मोखाडा से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इन आरोपियों के पास से 11 लाख 70 हजार रुपये का माल भी बरामद किया गया है।
इन आरोपियों के नाम एजाज रमजानी अंसारी (38), आमिर सोहेल शमीम अहमद (28), सलमान तस्लीम नदाफ (28), शकील इनामुल हक (46) और शादाब अकबर हुसैन (25) है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वे मुंबई में रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इन पर शहर के अलग-अलग थानों में 10 से भी ज्यादा चोरी के मामलों में आरोप हैं।
पुलिस उपायुक्त स्मिता पाटिल ने कहा कि कस्तूरबा पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह मुंबई आता था, टोह लेता था और फिर घटनास्थल से भागने से पहले रात में चोरी करता था। आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी में इस्तेमाल होने वाले हथियार और उपकरण भी बरामद किये गए हैं।
--आईएएनएस
दिल्ली में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई : अफगान-पाक-भारत के बीच चल रहे क्रॉस-बॉर्डर ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़,10 गिरफ्तार
गोपालगंज में शादी समारोह में जा रहे दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत, गांव में तनाव
करौली में दो बड़ी पुलिस कार्रवाई: हत्याकांड में हथियार सप्लायर और नाबालिग से दुष्कर्मी आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope