• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वुमन्स डे स्पेशल: रानी मुखर्जी, करीना से लेकर राशि खन्ना तक, बॉलीवुड की दमदार ऑन-स्क्रीन पत्रकार

Womens Day Special: From Rani Mukerji, Kareena to Raashi Khanna, Bollywood powerful on-screen journalists - Mumbai News in Hindi

मुंबई। महिला दिवस पर हम उन महिलाओं की ताकत, संकल्प और दृढ़ता का जश्न मनाते हैं जो वास्तविक जीवन और पर्दे पर बाधाओं को तोड़ती हैं। बॉलीवुड ने हमें कुछ अविस्मरणीय महिला पत्रकार किरदार दिए हैं, जिन्होंने सच्चाई उजागर करने, अन्याय के खिलाफ लड़ने और सत्ता से सवाल करने का साहस दिखाया। "नो वन किल्ड जेसिका" में रानी मुखर्जी की निडर रिपोर्टिंग से लेकर "द साबरमती रिपोर्ट" में राशि खन्ना के दमदार प्रदर्शन तक, इन अभिनेत्रियों ने पत्रकार की भूमिकाओं में गहराई, तीव्रता और विश्वसनीयता लाई है।
रानी मुखर्जी – नो वन किल्ड जेसिकाः
रानी मुखर्जी ने इस फिल्म में एक बेबाक, तेजतर्रार पत्रकार का दमदार किरदार निभाया है। वास्तविक घटनाओं से प्रेरित यह किरदार, जेसिका लाल को न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार दिखता है, जो उनकी सबसे प्रभावशाली भूमिकाओं में से एक बन गया।
करीना कपूर खान – सत्याग्रहः
फिल्म "सत्याग्रह" में करीना ने यास्मीन अहमद की भूमिका निभाई है, जो भ्रष्टाचार और राजनीतिक अस्थिरता को उजागर करने के लिए संघर्ष करती है। उनका किरदार उस नैतिक दुविधा को दर्शाता है जिसका सामना पत्रकार तब करते हैं जब सच और सत्ता आमने-सामने होते हैं।
राशि खन्ना – द साबरमती रिपोर्टः
"द साबरमती रिपोर्ट" में राशि खन्ना ने अमृता गिल नामक पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो सिस्टम के खिलाफ खड़े होकर सच्चाई उजागर करने के लिए संघर्ष करती है। उनका किरदार पत्रकारिता में साहस और सच्चाई की ताकत को दर्शाता है।
विद्या बालन – जलसाः
विद्या बालन ने फिल्म "जलसा" में वरिष्ठ पत्रकार माया मेनन की भूमिका निभाई है, जो शक्ति, विशेषाधिकार और सच्चाई के बीच संघर्ष करती हैं। यह किरदार पत्रकारिता की नैतिक जटिलताओं को बखूबी उजागर करता है और इसे बॉलीवुड के सबसे जटिल पत्रकार पात्रों में से एक बनाता है।
अनुष्का शर्मा – पीकेः
फिल्म "पीके" में अनुष्का शर्मा ने जगत जननी "जग्गू" नामक टीवी पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो सामाजिक मान्यताओं को चुनौती देती है। उनका किरदार पत्रकारिता के उस मूल उद्देश्य को दर्शाता है, जिसमें किसी भी हाल में सच्चाई तक पहुंचने की जिद होती है, चाहे रास्ता कितना ही अलग क्यों न हो।
कोंकणा सेन शर्मा – पेज 3ः
कोंकणा सेन शर्मा ने फिल्म "पेज 3" में एक पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो मुंबई की ग्लैमर इंडस्ट्री की सच्चाइयों को उजागर करती है। समाज के उच्च तबके की चकाचौंध भरी दुनिया को कवर करते हुए, उनका किरदार धीरे-धीरे सनसनीखेज पत्रकारिता के नैतिक पहलुओं पर सवाल उठाने लगता है, जो इसे एक विचार-provoking (सोचने पर मजबूर करने वाला) प्रदर्शन बनाता है। इन फिल्मों ने न केवल महिला पत्रकारों के संघर्षों को दिखाया, बल्कि यह भी बताया कि सच्चाई और न्याय के लिए लड़ने का जज्बा किसी भी बाधा से बड़ा होता है। - खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Womens Day Special: From Rani Mukerji, Kareena to Raashi Khanna, Bollywood powerful on-screen journalists
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, womens day, strength, resolve, perseverance, women breaking barriers, bollywood, female journalists, exposing truth, fighting injustice, rani mukerji, no one killed jessica, raashi khanna, the sabarmati report, courage, powerful performance, credible portrayals, \r\n\r\n, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved