• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वरुण धवन ने बताया बेबी जॉन का कब आएगा ट्रेलर

Varun Dhawan told when the trailer of Baby John will come - Mumbai News in Hindi

मुंबई। अभिनेता वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। अभिनेता ने फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर शेयर किया। इसके साथ ही ये भी खुलासा किया कि ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर ‘बेबी जॉन’ का पोस्टर शेयर कर बताया ट्रेलर सोमवार को रिलीज होगा। पोस्टर में लिखा है,“ ‘बेबी जॉन’ ट्रेलर, कल।” फिल्म के निर्देशक एटली ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर में इसकी जानकारी दी। बताया, “उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है! ‘बेबी जॉन’ को एक्शन में देखने के लिए तैयार हो जाइए, ट्रेलर कल आएगा! ‘बेबी जॉन’ आपको इस क्रिसमस, 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दिखाई देगा।“ पोस्टर में ‘बेबी जॉन’ के मुख्य अभिनेता वरुण धवन गुस्से में नजर आ रहे हैं।
वरुण धवन इन दिनों बेबी जॉन के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में अभिनेता प्रशंसकों के साथ लगातार कुछ न कुछ शेयर कर रहे हैं। पोस्टर से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर निर्देशक एटली के साथ एक वीडियो डाला, जिसमें वह उनसे बच्चों को सुलाने के लिए सलाह मांगते नजर आए। एक अन्य वीडियो में अभिनेता ‘बेबी जॉन’ के पहले गाने ‘नैन मटक्का’ पर मुंबई के ताज होटल के सामने थिरकते नजर आए थे।
वरुण धवन ने अभिनेता- गायक दिलजीत दोसांझ और ‘बेबी जॉन’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रहीं कीर्ति सुरेश के साथ मजेदार वीडियो शेयर किया था। वीडियो में तीनों हंसी-मजाक करते दिखे थे। क्रिसमस पर रिलीज को तैयार 'बेबी जॉन' में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के साथ वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ अहम रोल में हैं।
फिल्म की शूटिंग मुंबई और केरल के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में की गई। संगीत थमन एस ने और सिनेमैटोग्राफी किरण कौशिक ने तैयार किया। निर्माण जियो स्टूडियोज, सिने 1 स्टूडियोज और ए फॉर एप्पल प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है।
वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में वो सामंथा रुथ प्रभु के साथ ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नजर आए थे। अभिनेता, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ में एक कैमियो भूमिका में भी दिखे। वरुण धवन की झोली में ‘बेबी जॉन’, ‘भेड़िया 2’, ‘नो एंट्री 2’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी है। -IANS

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Varun Dhawan told when the trailer of Baby John will come
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: varun dhawan, baby john, upcoming film, new poster, trailer release, instagram story, film promotion, trailer launch date, \r\nexcitement, bollywood news, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved