• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बेबी जॉन के प्रचार में साथ दिखे वरुण धवन और यो यो हनी सिंह

Varun Dhawan and Yo Yo Honey Singh seen together in the promotion of Baby John - Mumbai News in Hindi

मुंबई। रैपर यो यो हनी सिंह और फिल्म अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रचार के लिए पश्चिमी दिल्ली पहुंचे। वरुण ने इंस्टाग्राम पर रैपर यो यो हनी सिंह के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में दोनों काफी शानदार लग रहे हैं। वरुण की इस फोटो पर अब तक 6 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही दोनों के फैंस लगातार कमेंट भी कर रहे हैं। यो यो हनी सिंह जहां काले रंग के कपड़ों में हैं तो वहीं, वरुण धवन सफेद रंग की टी-शर्ट में बेबी जॉन का प्रचार कर रहे हैं।
हनी सिंह ने कैप्शन में लिखा, “मेरा छोटा भाई वरुण धवन पश्चिमी दिल्ली में नैन मटक्का कर रहा है। बेबी जॉन आ रहा है। रिलीज की तारीख को लॉक करें। दिल्ली आने से पहले वरुण अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जयपुर आए थे। फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन के लिए उन्होंने जयपुर में एक दिन बिताया और दाल बाटी और वड़ा पाव का लुत्फ उठाया।
वरुण ने इंस्टाग्राम पर जयपुर से अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में अभिनेता पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी पहने और राजस्थानी थाली का स्वाद चखते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में अभिनेता एक चार्टर्ड प्लेन के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने फ्लाइट में वड़ा पाव खाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की। अभिनेता ने कलीज द्वारा निर्देशित अपनी फिल्म के प्रमोशनल एक्टिविटी से कुछ क्लिप और तस्वीरें भी शेयर की।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "दाल बाटी से लेकर वड़ा पाव तक जयपुर में शानदार रहा।" जयपुर में प्रमोशन के दौरान वरुण ने खुलासा किया कि उनकी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' एक पिता की कहानी है। वरुण का इस फिल्म में निभाया गया किरदार दर्शकों को फिल्म 'बदलापुर' में उनके द्वारा निभाए गए 'गंभीर किरदार' की याद दिला सकता है। - खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Varun Dhawan and Yo Yo Honey Singh seen together in the promotion of Baby John
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yo yo honey singh, varun dhawan, baby john, film promotion, west delhi, instagram post, bollywood, celebrity appearance, \r\nupcoming film, rap music, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved