• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

द दिल्ली फाइल्स : हफ्ते में 40-70 घंटे रिहर्सल में बिताती हैं पल्लवी जोशी

The Delhi Files: Pallavi Joshi spends 40-70 hours a week in rehearsals - Mumbai News in Hindi

मुंबई। निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ को लेकर नई खबर सामने आई है। निर्माता पल्लवी जोशी ‘द दिल्ली फाइल्स’ को जीवंत बनाने के लिए अभिनेताओं के साथ सेट पर 40-70 घंटे रिहर्सल में बिताती हैं। प्रतिभाशाली अभिनेत्री और दूरदर्शी निर्माता के रूप में इंडस्ट्री में पहचान बना चुकी अभिनेत्री ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ के बाद अब अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘द दिल्ली फाइल्स’ के साथ एक बार फिर से तहलका मचाने को तैयार हैं। ‘द दिल्ली फाइल्स’ में जोशी फिल्म निर्माता और अभिनेत्री के तौर पर काम कर रही हैं। एक सूत्र ने खुलासा किया, “पल्लवी जोशी प्रोडक्शन के हर पहलू में गहराई से शामिल हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि सब कुछ बिना बाधा के चले और कोई दिक्कत ना हो वह फिल्म के कलाकारों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। इस दौरान वह सेट पर मौजूद रहती हैं। सूत्र ने खुलासा किया, "पल्लवी जोशी प्रयास कर रही हैं, अपने अभिनेताओं के साथ रिहर्सल के लिए वह सप्ताह में 40 से 70 घंटे रहती हैं। वह हर पहलू में बारीकी से शामिल होती हैं और यह सुनिश्चित करती हैं कि प्रोडक्शन में सब कुछ सुचारू रूप से और कुशलता से चले।"
उन्होंने आगे बताया, "इस प्रोजेक्ट के प्रति पल्लवी जोशी की प्रतिबद्धता वाकई शानदार है। उनका व्यावहारिक नजरिया फिल्म के हर सीन को एक अभिनेता और निर्माता दोनों के रूप में फिल्म हर तरह से बेहतरीन बनाना है।" फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े पोस्ट को अक्सर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अग्निहोत्री ने हाल ही में पर्दे के पीछे की झलक (बिहाइंड दी सीन्स) को शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने बताया था कि फिल्म का हर एक सीन हिंदू नरसंहार की सच्चाई को सामने लाएगा।
‘द दिल्ली फाइल्स’ के पर्दे के पीछे की झलक (बिहाइंड द सीन्स) वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर विवेक रंजन ने कैप्शन में लिखा, “हर फ्रेम, हर कहानी, डिटेल - हिंदू नरसंहार की अनकही सच्चाई को बताने और आपके सामने रखने के लिए दिन-रात काम करने वाली हमारी टीम के जुनून, समर्पण और अथक प्रयास के साथ तैयार किया गया।”
उन्होंने आगे लिखा,“ ‘द दिल्ली फाइल्स’ एक फिल्म से कहीं बढ़कर है, यह खामोश लोगों को आवाज देने का मिशन है।” ‘द दिल्ली फाइल्स' बंगाल चैप्टर का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री कर रहे हैं और अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी फिल्म के निर्माता हैं। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। -IANS

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The Delhi Files: Pallavi Joshi spends 40-70 hours a week in rehearsals
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, vivek ranjan agnihotri, the delhi files, upcoming film, producer pallavi joshi, rehearsals, 40-70 hours, actors, filmmaking, dedication, director, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved