• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सूरज पंचोली का दमदार नया पोस्टर वीर हमीरजी गोहिल के रूप में आया सामने

Sooraj Pancholi powerful new poster as Veer Hamirji Gohil is out - Mumbai News in Hindi

मुंबई। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अपनी आगामी पीरियड एक्शन फिल्म केसरी वीर: लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ में स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। जहां फिल्म दो अनुभवी अभिनेताओं को एक साथ लाती है, वहीं सूरज पंचोली इस बार बिल्कुल नए और चुनौतीपूर्ण किरदार में नजर आएंगे। एक अनसुने योद्धा और साहसी राजपूत राजकुमार वीर हमीरजी गोहिल के रूप में। फिल्म के प्रति बढ़ते उत्साह को और हवा देते हुए निर्माताओं ने सूरज पंचोली का एक दमदार नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें वे योद्धा के पूरे लुक में, तलवार लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी तीव्र और गंभीर अभिव्यक्ति कहानी की गहराई और उनके किरदार की वीरता को बखूबी दर्शाती है। इस ऐतिहासिक महागाथा में सूरज पंचोली वीर हमीरजी गोहिल के रूप में नज़र आएंगे। एक ऐसा साहसी योद्धा, जो आक्रमणकारियों से पवित्र सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने के लिए संकल्पबद्ध है। अपने प्रभावशाली शारीरिक अवतार और भावनात्मक गहराई के साथ सूरज इस बहुआयामी और चुनौतीपूर्ण किरदार के लिए एकदम उपयुक्त प्रतीत होते हैं। इससे पहले, सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के जोशीले पोस्टर सामने आ चुके हैं, लेकिन अब सूरज पंचोली की झलक ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह तिकड़ी किस तरह से साहस, बलिदान और शौर्य की इस गाथा को परदे पर जीवंत करेगी। जहां सुनील शेट्टी निडर योद्धा वेगदा जी की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं विवेक ओबेरॉय खूंखार खलनायक जफ़र के किरदार में नज़र आएंगे।
फिल्म में अकांक्षा शर्मा की डेब्यू भी देखने को मिलेगी, जो सूरज के साथ एक रोमांटिक कहानी में जुड़ी हैं और इस वीरता, निष्ठा और विरासत की गाथा में एक कोमलता का स्पर्श जोड़ती हैं। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, अकांक्षा शर्मा और सूरज पंचोली जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है और इसे कनु चौहान ने चौहान स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।
पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज़ की जाने वाली यह फिल्म एक्शन, इमोशन और ड्रामा से भरपूर रोमांचक अनुभव का वादा करती है जो 16 मई 2025 को दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीतने आ रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sooraj Pancholi powerful new poster as Veer Hamirji Gohil is out
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, suniel shetty, vivek oberoi, sooraj pancholi, period action film, kesari veer legends of somnath, veer hamirji gohil, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved